Bundi Accident: राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां बजरी से लदा एक ट्रक कार पर पलट गया. हादसे में 3 भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग सदर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई.
#WATCH बूंदी, राजस्थान | बूंदी जिले के सदर इलाके में सिलोर पुल पर एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बजरी से भरा एक ट्रेलर एक कार पर पलट गया, जिससे कार पूरी तरह दब गई। यह घटना कोटा-बूंदी-जयपुर फोर-लेन हाईवे पर हुई। (18.12) pic.twitter.com/pHMScoKdo4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2025
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोइनुद्दीन (60), फरीउद्दीन (45) और आज़मीउद्दीन (40) और उनके रिश्तेदार सैफुद्दीन (28) के रूप में हुई है. सैफुद्दीन के पिता वसीउद्दीन (64) को मामूली चोटें आई हैं. सभी टोंक जिले के निवासी थे.
जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहा थे .
बूंदी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार शाम लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर हुई और कार सवार पांचों लोग एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए कोटा जा रहे थे.
#WATCH बूंदी, राजस्थान | एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस उमा शर्मा ने कहा, "कोटा-बूंदी हाईवे पर एक ट्रेलर का टायर फट गया, जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह एक गाड़ी से टकरा गई। दोनों गाड़ियां पलट गईं। चार लोगों की मौत हो गई है, और एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है…" (18.12) https://t.co/pESWJL1e0y pic.twitter.com/ETGnFOZKwh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2025
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा ?
उमा शर्मा ने आगे बताया कि कोटा-बूंदी हाईवे पर ट्रेलर का टायर फट गया. जिससे वह गलत लेन में चला गया और कार के ऊपर जाकर पलट गया. कार पूरी तरह से ट्रक के नीचे दब गई. मौके पर कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.





