Friday, December 19, 2025
HomePush NotificationAccident News: राजस्थान के बूंदी में दर्दनाक हादसा, बजरी से भरा ट्रक...

Accident News: राजस्थान के बूंदी में दर्दनाक हादसा, बजरी से भरा ट्रक कार पर पलटा, 3 सगे भाई समेत 4 लोगों की मौत

Bundi Accident: राजस्थान के बूंदी जिले में NH-52 पर बजरी से लदा ट्रक कार पर पलट गया, जिससे 3 सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतक टोंक जिले के निवासी थे और कोटा में जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे थे।

Bundi Accident: राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां बजरी से लदा एक ट्रक कार पर पलट गया. हादसे में 3 भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग सदर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोइनुद्दीन (60), फरीउद्दीन (45) और आज़मीउद्दीन (40) और उनके रिश्तेदार सैफुद्दीन (28) के रूप में हुई है. सैफुद्दीन के पिता वसीउद्दीन (64) को मामूली चोटें आई हैं. सभी टोंक जिले के निवासी थे.

जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहा थे .

बूंदी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार शाम लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर हुई और कार सवार पांचों लोग एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए कोटा जा रहे थे.

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा ?

उमा शर्मा ने आगे बताया कि कोटा-बूंदी हाईवे पर ट्रेलर का टायर फट गया. जिससे वह गलत लेन में चला गया और कार के ऊपर जाकर पलट गया. कार पूरी तरह से ट्रक के नीचे दब गई. मौके पर कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Bangladesh Violence: फिर सुलग उठा बांग्लादेश, उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा, भारत विरोधी नारे लगे, ढाका में प्रमुख अखबारों के दफ्तरों में लगाई आग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular