Balrampur Bus Accident: यूपी के बलरामपुर में बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद उसमें आग लग गई. हादसे में 3 नेपाली यात्रियों की मौत हो गई और 24 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से 6 घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.
यूपी –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 2, 2025
जिला बलरामपुर में ट्रक ने बस में टक्कर मारी। टक्कर लगकर बस बिजली खंभे से जा टकराई और आग लग गई। बस सवार 3 लोग जिंदा जल गए, 24 घायल हैं। बस में ज्यादातर नेपाली यात्री थे, जो दिल्ली जा रहे थे। वहीं ट्रक गर्म कपड़े लेकर असम जा रहा था। pic.twitter.com/BYmCgnCv0P
3 यात्रियों की मौत, 24 घायल
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात करीब 2 बजे सोनौली से दिल्ली जा रही नेपाली यात्रियों से भरी एक बस फुलवरिया बाईपास पर एक कंटेनर से टकरा गई, टक्कर के बाद उसमें आग लग गई. इस घटना में 3 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई. घटना में 24 अन्य यात्री भी झुलस गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से 6 की गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 15 से अधिक लोगों को बस से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
हादसे को लेकर जिलाधिकारी ने कही ये बात
जिलाधिकारी विपिन जैन ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है. इसके अलावा कुछ लोग मामूली तौर पर जख्मी थे उन्हें दिल्ली एवं नेपाल के लिए रवाना किया जा रहा है. हादसे में घायल लोगों को ले जाने के लिए वाहन एवं टिकट की व्यवस्था करा दी गई है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन घायलों के परिवारों से संपर्क बनाए हुए है. उन्हें हरसंभव सहायता दी जा रही है.
अप:जिला बलरामपुर में दर्दनाक हादसा ,यात्री से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर ।यात्रियों से भरी बस में लगी आग । बस में सवार थे 55 यात्री तीन यात्री की मौक़े पर दर्दनाक मौत ,जानकारी के मुताबिक़ 15 लोग घायल पुलिस ने रेस्क्यू करके घायल यात्री को बाहर निकाला ,नज़दीक अस्पताल में… pic.twitter.com/3bwFceAovZ
— Ankit Kaushik {पत्रकार} (@ankitka96062636) December 2, 2025




