Tuesday, December 2, 2025
HomePush NotificationBalrampur Bus Accident: यूपी के बलरामपुर में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक...

Balrampur Bus Accident: यूपी के बलरामपुर में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक में भिड़ंत के बाद लगी आग, 3 यात्रियों की मौत, 24 घायल

Balrampur Bus Accident: यूपी के बलरामपुर में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। सोनौली से दिल्ली जा रही नेपाली यात्रियों से भरी बस फुलवरिया बाईपास पर कंटेनर से भिड़ गई और टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसे में 3 यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

Balrampur Bus Accident: यूपी के बलरामपुर में बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद उसमें आग लग गई. हादसे में 3 नेपाली यात्रियों की मौत हो गई और 24 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से 6 घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.

3 यात्रियों की मौत, 24 घायल

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात करीब 2 बजे सोनौली से दिल्ली जा रही नेपाली यात्रियों से भरी एक बस फुलवरिया बाईपास पर एक कंटेनर से टकरा गई, टक्कर के बाद उसमें आग लग गई. इस घटना में 3 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई. घटना में 24 अन्य यात्री भी झुलस गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से 6 की गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 15 से अधिक लोगों को बस से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

हादसे को लेकर जिलाधिकारी ने कही ये बात

जिलाधिकारी विपिन जैन ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है. इसके अलावा कुछ लोग मामूली तौर पर जख्मी थे उन्हें दिल्ली एवं नेपाल के लिए रवाना किया जा रहा है. हादसे में घायल लोगों को ले जाने के लिए वाहन एवं टिकट की व्यवस्था करा दी गई है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन घायलों के परिवारों से संपर्क बनाए हुए है. उन्हें हरसंभव सहायता दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Karnataka Politics: डीके शिवकुमार के घर नाश्ते पर पहुंचे सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम ने इस अंदाज में किया स्वागत, सामने आई तस्वीरें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular