Wednesday, December 18, 2024
HomeऑटोमोबाइलToyota ने जून में बना दिया बिक्री का रिकॉर्ड, पिछले साल की...

Toyota ने जून में बना दिया बिक्री का रिकॉर्ड, पिछले साल की तुलना में 40% बढ़ी सेल,कंपनी ने बेची इतने यूनिट्स गाड़ियां

नई दिल्ली, वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में अभी तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री 27,474 इकाई रही. डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति पिछले महीने 40 प्रतिशत बढ़कर 27,474 इकाई हो गई, जबकि जून 2023 में यह 19,608 इकाई थी.कंपनी की पिछले महीने घरेलू थोक बिक्री 25,752 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,722 इकाई रहा.

SUV और MPV सेगमेंट में बढ़ी बिक्री

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) सबरी मनोहर ने एक बयान में कहा,’ SUV और MPV श्रेणी में प्रभावशाली बिक्री वृद्धि दर्ज की गई जिससे इन बहुमुखी व विश्वसनीय वाहनों के लिए उपभोक्ताओं की पसंद का पता चलता है.’

कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ाया फोकस

उन्होंने कहा कि प्रमुख शहरों में मजबूत उपस्थिति के अलावा, वाहन विनिर्माता ने रणनीतिक रूप से ग्रामीण क्षेत्रों पर अपना ध्यान बढ़ाया है.ग्राहक आधार का विस्तार किया है और महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments