नई दिल्ली, टोयोटा की कार को भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं,इसी के चलते कंपनी भारत में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है, कंपनी ने इसी से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया की बीते महीने उसने कितने यूनिट्स गाड़ियों को बेचा,इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि किस वित्त वर्ष में उसने कितने यूनिट्स गाड़ियां बेची,आइए आपको बताते हैं की साल दर साल कंपनी का बिजनेस कैसा रहा.
मार्च 2024 में कैसी रही बिक्री
वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मार्च में 27,180 इकाइयों की बिक्री के साथ अब तक की सर्वाधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की है.कंपनी ने सोमवार को मार्च के थोक बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उसकी आपूर्ति पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़कर 22,910 इकाई हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में उसने 21,783 वाहनों की बिक्री की थी.
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने 2,63,512 इकाइयों की अब तक की सर्वाधिक थोक बिक्री दर्ज की, जो 2022-23 में 1,77,683 इकाइयों की तुलना में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री, सेवा, पुराना वाहन व्यवसाय) साबरी मनोहर ने कहा,” हम वित्त वर्ष 2023-24 में 2,63,512 और मार्च 2024 में 27,180 की इकाइयों की बिक्री से काफी खुश हैं.उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती उपभोक्ता मांगों को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे.