Friday, July 11, 2025
Homeताजा खबरUS Tornado: अमेरिका में बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में आग...

US Tornado: अमेरिका में बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में आग से भारी तबाही, अब तक 37 लोगों की मौत, इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन

US Tornado: अमेरिका में बवंडर, तेज हवाओं और जंगल में आग से भारी तबाही हुई, जिससे अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। कई मकान और इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कैरोलिनास, पूर्वी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा के लिए बवंडर की चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

Tornadoes Hit America: अमेरिका के कई हिस्सों में बवंडर (टॉरनेडो) और तेज हवाओं के कारण मकानों समेत कई इमारतों को व्यापक नुकसान पहुंचा और कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम वैज्ञानिक कोडी स्नेल ने बताया कि कैरोलिनास, पूर्वी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों के लिए बवंडर की चेतावनी बरकरार है.

कहां-कहां कितने लोगों की मौत ?

अलबामा: बवंडर के कारण कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई.
मिसौरी : बवंडरों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.
मिसिसिपी : 3 काउंटी में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य लोग लापता हैं
अर्कंसास: तीन लोगों की मौत की और राज्य में आपातकाल की घोषणा
जॉर्जिया: बवंडर और धूल भरी आंधी की वजह से 12 लोगों की मौत, राज्य में आपातकाल की घोषणा
कंसास: 50 वाहनों के टकरा जाने से राजमार्ग पर 8 लोगों की मौत
टेक्सास: धूल भरी आंधी के कारण हुए कार हादसों में 3 की मौत

आग ने मचाई तबाही

ओक्लाहोमा के कुछ इलाकों को आग की घटनाओं की वजह से खाली कराने का आदेश दिया गया है। पूरे राज्य में 130 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं और लगभग 300 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं. ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने शनिवार को बताया कि लगभग 689 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जल गया है. उन्होंने बताया कि ओक्लाहोमा सिटी के उत्तर-पूर्व में उनका अपना घर भी जल गया है.

बवंडर का खतरा बरकरार

मौसम विभाग ने कैरोलिनास, पूर्वी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों के लिए बवंडर की चेतावनी बरकरार रखी है. उन्होंने कहा कि मुख्य खतरा विनाशकारी हवाएं होंगी. इस तूफान को मौसम वैज्ञानिकों ने असामान्य रूप से उच्च जोखिम वाला बताया है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च में मौसम की इस तरह की चरम स्थितियों का होना असामान्य नहीं है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular