Saturday, July 26, 2025
Homeताजा खबरVal Kilmer Death: टॉप गन और बैटमैन फेम वैल किल्मर का निधन,...

Val Kilmer Death: टॉप गन और बैटमैन फेम वैल किल्मर का निधन, 65 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Val Kilmer Died: प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर का 65 वर्ष की उम्र में लॉस एंजिलिस में निधन हो गया। उन्होंने टॉप गन में आईसमैन, बैटमैन फॉरएवर में बैटमैन और द डोर्स में जिम मॉरिसन की यादगार भूमिकाएँ निभाईं। उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने निधन की पुष्टि की। वे निमोनिया से पीड़ित थे।

RIP Val Kilmer: ‘टॉप गन’ में आईसमैन का किरदार निभाकर दर्शकों के चहेते बने अभिनेता वैल किल्मर का निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. अभिनेता ने ‘बैटमैन फॉरएवर’ में बैटमैन का किरदार निभाया था और ‘द डोर्स’ में उन्होंने जिम मॉरिसन के किरदार को जीवंत किया था.

बेटी ने बताई मौत की वजह

किल्मर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को एक ईमेल में बताया कि मंगलवार रात लॉस एंजिलिस में उनका निधन हुआ. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे. किल्मर निमोनिया से पीड़ित थे. 2014 में गले के कैंसर के निदान के बाद वह ठीक हो गए थे.

वैल किल्मर का फिल्मी करियर

उन्होंने 1984 में जासूसी फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ से शुरुआत की, उसके बाद 1985 में हास्य फिल्म ‘रियल जीनियस’ में काम किया. बाद में किल्मर ने ‘मैकग्रुबर’ और ‘किस किस बैंग बैंग’ जैसी फिल्मों में फिर से अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाया. 1990 के दशक के आरंभ में उनका फिल्मी करियर अपने शिखर पर था और उन्होंने एक आकर्षक नायक के रूप में अपनी पहचान बनाई. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सबसे पहले उनके निधन की खबर दी. किल्मर के दो बच्चे हैं मर्सिडीज और जैक.

इस खबर को भी पढ़ें: NZ vs PAK 2nd ODI: पाकिस्तान की दूसरे वनडे में भी शर्मनाक हार, टी-20 के बाद न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular