RIP Val Kilmer: ‘टॉप गन’ में आईसमैन का किरदार निभाकर दर्शकों के चहेते बने अभिनेता वैल किल्मर का निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. अभिनेता ने ‘बैटमैन फॉरएवर’ में बैटमैन का किरदार निभाया था और ‘द डोर्स’ में उन्होंने जिम मॉरिसन के किरदार को जीवंत किया था.
बेटी ने बताई मौत की वजह
किल्मर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को एक ईमेल में बताया कि मंगलवार रात लॉस एंजिलिस में उनका निधन हुआ. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे. किल्मर निमोनिया से पीड़ित थे. 2014 में गले के कैंसर के निदान के बाद वह ठीक हो गए थे.
वैल किल्मर का फिल्मी करियर
उन्होंने 1984 में जासूसी फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ से शुरुआत की, उसके बाद 1985 में हास्य फिल्म ‘रियल जीनियस’ में काम किया. बाद में किल्मर ने ‘मैकग्रुबर’ और ‘किस किस बैंग बैंग’ जैसी फिल्मों में फिर से अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाया. 1990 के दशक के आरंभ में उनका फिल्मी करियर अपने शिखर पर था और उन्होंने एक आकर्षक नायक के रूप में अपनी पहचान बनाई. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सबसे पहले उनके निधन की खबर दी. किल्मर के दो बच्चे हैं मर्सिडीज और जैक.
इस खबर को भी पढ़ें: NZ vs PAK 2nd ODI: पाकिस्तान की दूसरे वनडे में भी शर्मनाक हार, टी-20 के बाद न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा