Longest Serving CM in India: देश में शायद ही किसी मुख्यमंत्री ने इतनी बार शपथ ली होगी, जितनी बार बिहार के सबसे लंबे समय तक कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ली है. वह गुरुवार को रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक और उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को अपने 19 साल लंबे कार्यकाल का विस्तार करते हुए सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले देश के शीर्ष 10 मुख्यमंत्रियों की सूची में भी जगह बना ली है.
पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई शीर्ष नेता मौजूदगी में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
जेपी आंदोलन के दौरान रखा राजनीति में कदम
नीतीश कुमार का जन्म 1951 में बिहार के बख्तियारपुर में हुआ. उन्होंने जेपी आंदोलन के दौरान राजनीति में कदम रखा था. 1977 में वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन जीत 1985 में मिली. करीब 5 दशक लंबे राजनीतिक करियर में बार-बार पाला बदलने की वजह से उन्हें ‘पलटू राम’ कहा जाने लगा, जबकि सुशासन के लिए उन्हें ‘सुशासन बाबू’ के नाम से भी जाना जाता है.
देश की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ दिया है, नीतीश कुमार अब उन नेताओं की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिनका मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल सबसे लंबा रहा है. आइए आपको सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेताओं के बारे में बताते हैं
सूची में सबसे पहले पवन कुमार चामलिंग का नाम आता है. वह सबसे लंबे समय तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे. वो 12 दिसंबर 1994 – 26 मई 2019 यानि करीब 24 वर्षों तक सीएम रहे. इस दौरान उन्होंने कुल 5 बार शपथ ली. वह सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर नवीन पटनायक का नाम आता है. जो 5 मार्च 2000 – 11 जून 2024 तक यानी 24 वर्ष से अधिक समय तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान उन्होंने 5 बार सीएम पद की शपथ ली.
ज्योति बसु का नाम आता है. जो 21 जून 1977 – 5 नवंबर 2000 तक यानि करीब 23 वर्ष से अधिक तक बंगाल के सीएम रहे. उन्होनें भी 5 बार सीएम पद की शपथ ली. इसके बाद गेगोंग अपांग का नाम आता है. जिनका पहला कार्यकाल 18 जनवरी 1980 – 19 जनवरी 1999 तक और दूसरा कार्यकाल 3 अगस्त 2003 – 9 अप्रैल 2007 तक रहा. यानी 22 वर्ष से ज्यादा तक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान उन्होंने 5 बार शपथ ली.
इसके बाद लाल थनहावला का नाम आता है. जिनका पहला कार्यकाल 5 मई 1984 – 21 अगस्त 1986 तक, दूसरा कार्यकाल 24 जनवरी 1989 – 3 दिसंबर 1998 तक, तीसरा कार्यकाल 11 दिसंबर 2008 – 15 दिसंबर 2018 तक रहा. वो करीब 22 साल से अधिक मिजोरम के मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद वीरभद्र सिंह का नाम आता है. जो करीब 21 वर्ष तक हिमाचल के सीएम रहे. इसके बाद माणिक सरकार का नाम आता है. जो करीब 19 वर्ष से अधिक तक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद नीतीश कुमार का नाम आता है. जो लगभग 19 वर्ष से बिहार के सीएम हैं. नीतीश के बाद एम करुणानिधि का नाम आता है. जो 18 वर्ष से अधिक समय तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद प्रकाश सिंह बादल का नाम आता है, जो 18 वर्ष से अधिक समय तक पंजाब के सीएम रहे.
ये भी पढ़ें: Al Falah Group के मालिक के घर पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस जारी कर 3 दिन का दिया समय




