Tuesday, September 23, 2025
HomePush NotificationTonk Accident: राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा, रोडवेज बस अनियंत्रित होकर...

Tonk Accident: राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा, रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल

Tonk Accident:राजस्थान के टोंक में मंगलवार को सवाईमाधोपुर से टोंक जा रही रोडवेज बस खाई में पलट गई। हादसे में बस में सवार 30 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Tonk Accident: राजस्थान के टोंक में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सवाईमाधोपुर से टोंक जा रही रोडवेज बस खाई में पलट गई. हादसे में बस में सवार 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही. जिसके कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.

बस में सवार थे 40 से 50 यात्री

जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस मंगलवार सुबह सवाई माधोपुर से टोंक की तरफ आ रही थी. बस में करीब 40-50 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस तारण क्षेत्र में खाई में पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. तारण गांव के लोग की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता पहुंचे अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता और बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों के हाल चाल जानें. चिकित्सकों से बातचीत कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

हादसे की जांच शुरू

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस हादसे में ड्राइवर की लापरवाही और हाईवे पर मौजूद गड्ढे दोनों ही वजह हो सकते हैं। पुलिस अब इस बात का पता लगाएगी की क्या ड्राइवर नशे में था या ओवरटेक के दौरान वाहन पर नियंत्रण खो गया. साथ ही, हाईवे पर गड्ढों की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट, Sensex 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,130 पर, इन शेयर में फायदा और नुकसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular