Saturday, January 18, 2025
HomeIPL-2024IPL 2024,DC Vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की...

IPL 2024,DC Vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की कठिन चुनौती,कल होगी दोनों टीमों की भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल्स

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) पिछले साल अरूण जेटली स्टेडियम पर बैसाखियों के सहारे चलते नजर आए ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में लौटेंगे तो यह उनके लिये भावुक पल होगा लेकिन उनकी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करना होगा .

दिल्ली का मिलाजुला प्रदर्शन

दिल्ली ने अब तक मिला जुला प्रदर्शन किया है हालांकि लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस को हराकर वे दौड़ में बने हुए हैं. अब तक 7 मैचों में से दिल्ली ने 3 जीते और 4 हारे हैं.

हैदराबाद टूर्नामेंट में 2 बार बना चुकी सर्वोच्च स्कोर

IPL अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज सनराइजर्स की टीम 2 बार टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर ( तीन विकेट पर 277 रन और तीन विकेट पर 287 रन ) बना चुकी है. ऐसे में कप्तान पंत को कोटला की घरेलू पिच पर अपने संसाधनों का चतुराई से इस्तेमाल करना होगा .

सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी

सनराइजर्स के ट्रेविस हेड (235 रन ) 39 मैच में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं .वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 211 रन बना लिये हैं. दोनों पावरप्ले में आक्रामक प्रदर्शन करने को बेताब होंगे.दोनों का स्ट्रइक रेट 199 और 197 रहा है जो ईशांत शर्मा, खलील अहमद और मुकेश कुमार की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के लिये कड़ी चुनौती होगा.वहीं हेनरिच क्लासेन का भी स्ट्राइक रेट 199 के करीब रहा है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से एक हैं .ये तीनों मिलकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी को खतरनाक बनाते हैं.

दिल्ली के पास कुलदीप यादव के रूप में ट्रंपकार्ड

कुलदीप यादव के रूप में दिल्ली के पास ट्रंपकार्ड है जिनका इकॉनामी रेट 6 के करीब है. स्पिन गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिये अक्षर पटेल के अलावा तीसरा विकल्प ट्रिस्टन स्टब्स हैं.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुन सकती है दिल्ली

पंत अगर टॉस जीतते हैं तो बल्लेबाजी चुन सकते हैं.वैसे डेविड वॉर्नर की चोट उनके लिये चिंता का विषय है हालांकि पहले 2 मैचों में जैक फ्रेसर मैकगुर्क ने प्रभावित किया है.अगर दिल्ली को लक्ष्य का पीछा करना है तो उसकी नजरें सनराइजर्स को 210 . 220 के स्कोर पर रोकने पर होगी.

सनराइजर्स के गेंदबाजों ने किया निराश

सनराइजर्स की बल्लेबाजी जहां बेहतरीन रही है, वहीं उसके गेंदबाजों ने निराश किया है.सिर्फ कप्तान पैट कमिंस (7.87) का इकॉनॉमी रेट ही 8 से नीचे रहा है जो टी20 क्रिकेट में अच्छा माना जाएगा.जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए हैं.वहीं स्पिनर मयंक मार्कंडेय और शाहबाज अहमद भी प्रभावित नहीं कर सके .

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद: जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक।

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत ( कप्तान ), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स .

मैच का समय : शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments