IPL 2026 सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा फैसला किया है. LSG ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी को इस टी20 लीग के आगामी सत्र के लिए अपना वैश्विक क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया.
सनराइजर्स हैदराबाद के 2 बार मुख्य कोच रह चुके
IPL में व्यापक अनुभव रखने वाले मूडी सनराइजर्स हैदराबाद के 2 बार मुख्य कोच रह चुके हैं. उन्होंने 2022 में ब्रायन लारा के मुख्य कोच बनने पर यह फ्रैंचाइज़ी छोड़ दी थी. LSG ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मूडी की एक तस्वीर पोस्ट की जिसका शीर्षक है ‘‘अनुभव। दृष्टि। नेतृत्व कौशल। सुपर जायंट्स यूनिवर्स में आपका स्वागत है, टॉम मूडी.’
Experience. Vision. Leadership. 🫡
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) November 4, 2025
Welcome aboard the Super Giants Universe, Tom Moody! 💙 pic.twitter.com/DofUZopQpx
टॉम मूडी का करियर
मूडी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 8 टेस्ट और 76 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने दोनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 1667 रन बनाए और 54 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफ़ील्ड शील्ड में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21000 से अधिक रन बनाए जिसमें 64 शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 361 विकेट भी लिए.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: हर महिला को 30 हजार रुपए, किसानों को फ्री बिजली, मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने किए कई बड़े ऐलान



                                    
