Friday, August 15, 2025
HomeNational NewsMohan Bhagwat On Independence Day: 'भारत का कर्तव्य, वह विश्व गुरू के...

Mohan Bhagwat On Independence Day: ‘भारत का कर्तव्य, वह विश्व गुरू के रूप में दुनिया को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाए’, स्वतंत्रता दिवस पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

Mohan Bhagwat On Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भुवनेश्वर में कहा कि भारतीयों को स्वतंत्रता के प्रति आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए। इसे बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत और त्याग जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा और ‘विश्व गुरु’ के रूप में दुनिया का मार्गदर्शन करना होगा।

Mohan Bhagwat On Independence Day: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि भारतीयों को स्वतंत्रता को लेकर आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए और स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत और त्याग करना होगा. भागवत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर स्थित RSS कार्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत का पूरी दुनिया के प्रति भी कर्तव्य है जो अनगिनत समस्याओं से जूझ रही है और 2000 साल से उनसे उबर नहीं पा रही है.

भारत को दुनिया को मार्ग भी दिखाना होगा: भागवत

संघ प्रमुख ने कहा, ‘हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर भारत को स्वतंत्रता दिलाई. हमें भी इसे कायम रखने, देश को आत्मनिर्भर बनाने और विवादों में उलझी दुनिया का मार्गदर्शन करने के लिए ‘विश्व गुरु’ के रूप में उभरने के लिए उतनी ही मेहनत करनी होगी. भारत के धर्म और ज्ञान के आधार पर यह होना चाहिए. भारत को दुनिया को मार्ग भी दिखाना होगा. भागवत ने कहा कि भारत विश्व में शांति और प्रसन्नता लाता है और दूसरों के साथ अपने धर्म को साझा करता है.’

हमारा कर्तव्य है कि हम दुनिया को समाधान प्रदान करें: भागवत

RSS प्रमुख ने कहा, ‘हमें आज़ादी इसलिए मिली ताकि हमारे देश में हर कोई सुख, साहस, सुरक्षा, शांति और सम्मान प्राप्त कर सके. हालांकि, दुनिया लड़खड़ा रही है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम दुनिया को समाधान प्रदान करें और धार्मिक सिद्धांतों पर आधारित अपने दृष्टिकोण के आधार पर सुख और शांति से भरी एक नई दुनिया का निर्माण करें. दुनिया भर में पर्यावरणीय मुद्दे और झगड़े हैं. ऐसी स्थिति में, भारत का कर्तव्य है कि वह दूसरों का मार्गदर्शन करे, समस्याओं का समाधान करे और ‘विश्व गुरु’ के रूप में दुनिया को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाए.’

ये भी पढ़ें: West Bengal Accident News: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण हादसा, बस खड़े ट्रक से टकराई, बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular