कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बुधवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए दावा किया कि संसद के विशेष सत्र के आयोजन में केवल 2 कार्यदिवस शेष बचे हैं, लेकिन उसके एजेंडे के बारे में कोई जानकारी अभी तक मुहैया नहीं करायी गई है।
संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक आहूत किया जाएगा।
राज्यसभा में TMC के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया संसद का विशेष सत्र शुरू होने में 2 कार्यदिवस शेष हैं और एजेंडे को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, केवल 2 लोग इस बारे में अवगत हैं और हम अभी भी स्वयं को संसदीय लोकतंत्र कहते हैं।
लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय ने 2 सितंबर को कहा था कि विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों में प्रश्नकाल और गैर सरकारी कामकाज नहीं होगा। सचिवालय ने कहा था कि सत्र में 5 बैठकें होंगी।