Mahua Moitra On Amit Shah: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. तृणमूल कांग्रेस सांसद के इस बयान ने नया सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि अगर गृह मंत्री अमित शाह बांग्लादेशी घुसपैठ नहीं रोक पाए तो उनका सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए.
महुआ मोइत्रा ने क्या कहा ?
दरअसल, जब पत्रकारों ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा से अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल पूछा, तो जवाब देते हुए महुआ मोइत्रा ने यह विवादास्पद टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा-अगर देश की सीमाओं की रक्षा नहीं हो रही और विदेशी नागरिक बड़ी संख्या में भारत में प्रवेश कर रहे हैं और हमारी माताओं बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीन छीन रहे हैं, तो सबसे पहले अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रखना चाहिए’
महुआ मोइत्रा ने यह भी कहा कि भारत की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है. यह सीधे तौर पर गृह मंत्री की जिम्मेदारी है. लेकिन जब प्रधानमंत्री 15 अगस्त पर लाल किले से घुसपैठ पर बोल रहे थे तो उस वक्त पहली पंक्ति में बैठक उनके गृह मंत्री ताली बजा रहे थे.
बीजेपी ने बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
बीजेपी ने TMC सांसद के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी का कहना है कि यह बयान न केवल अत्यंत आपत्तिजनक है कि बल्कि इससे टीएमसी की हताशा और हिंसक राजनीति उजागर होती है. जो बंगाल की छवि को धूमिल कर रहा है और राज्य को पीछे धकेल रहा है.