Wednesday, October 22, 2025
HomeNational NewsRajasthan News: सवाई माधोपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और टेंपो की...

Rajasthan News: सवाई माधोपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और टेंपो की टक्कर में तीन लोगों की मौत, छह घायल

जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार शाम तेज गति से गुजर रही कार और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सवाई माधोपुर-गंगापुर सिटी मेगा राजमार्ग पर लालपुर उमरी गांव के पास हुई। उसने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो सड़क से उतरकर खाई में जा गिरा और कई यात्री राजमार्ग पर गिर गए।

पुलिस के अनुसार, टेंपो यात्रियों को लेकर सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों में से पांच को बेहतर उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है।’’ शवों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular