Saturday, January 10, 2026
HomePush NotificationIndore Accident : इंदौर में कार और ट्रक के बीच भीषण सड़क...

Indore Accident : इंदौर में कार और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा, कांग्रेस विधायक की बेटी सहित तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में तेजाजी नगर बाईपास पर कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में कांग्रेस विधायक और पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन सहित दो युवकों की मौके पर ही जान चली गई।

Indore Accident News : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन की बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार सुबह रालामंडल क्षेत्र के पास तेजाजी नगर बाईपास पर उस समय हुआ, जब एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में राज्य के पूर्व गृह मंत्री एवं कांग्रेस विधायक बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, और दो युवक मान संधू और प्रखर की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि कार में सवार एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और ट्रक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अभी और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular