Tuesday, November 18, 2025
HomePush NotificationKanpur Road Accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, डबल डेकर बस...

Kanpur Road Accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, डबल डेकर बस पलटने से 3 मौत और 15 घायल

Kanpur Road Accident : कानपुर। कानपुर जिले के बिल्हौर इलाके में मंगलवार भोर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सात साल के एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये।

बस पलटने से 3 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

सहायक पुलिस आयुक्त (बिल्हौर) मंजय सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भोर में करीब तीन बजे बिल्हौर तहसील के अरौल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार के सीवान जा रही एक डबल डेकर बस पलट गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में बस में सवार अनुराग (सात), शशि गिरि (40) और नसीम (30) नामक लोगों की मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में बस में सवार 15 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लाला लाजपत राय (हैलेट) अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर बस चालक एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बस पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ था लेकिन उसे जल्द ही बहाल कर दिया गया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular