Tuesday, April 29, 2025
Homeताजा खबरPawan Kalyan: 'पाकिस्तान का समर्थन करने वाले, वहीं चले जाएं…' पहलगाम हमले...

Pawan Kalyan: ‘पाकिस्तान का समर्थन करने वाले, वहीं चले जाएं…’ पहलगाम हमले पर पवन कल्याण ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Pawan Kalyan On Pahalgam Attack: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान का समर्थन करने वालों को भारत में रहने का हक नहीं है। उन्हें भारत छोड़कर पाकिस्तान में बस जाना चाहिए।

Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को कांग्रेस को चेताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद पाकिस्तान के पक्ष में बोलना अस्वीकार्य है. कल्याण ने कहा कि कुछ कांग्रेस नेता इस तरह की हिंसा का समर्थन करते हैं और उन्हें भारत छोड़कर पाकिस्तान में बस जाना चाहिए.

‘भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करना अस्वीकार्य है’

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करना अस्वीकार्य है. कल्याण ने किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा, ‘कश्मीर हमारा है. राजनीतिक फायदे के लिए आतंकवाद के बारे में बात करना शर्मनाक है. सांप्रदायिक हिंसा की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय एकता और कठोर कार्रवाई बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र भारत विरोधी भावनाओं या आतंकवाद का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगा.पहलगाम हमले ने राष्ट्र को गहरा आघात पहुंचाया है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.’

पहलगाम हमले में मारे गए मधुसुदन के परिवार को दिए 50 लाख

कल्याण की जनसेना पार्टी ने पहलगाम हमले में मारे गए आंध्र प्रदेश निवासी मधुसूदन राव के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह राव की पत्नी से मिले, तो उसने कहा, ‘वह (मधुसूदन राव) कश्मीर गए, क्योंकि यह भारत का हिस्सा है. भारत हिंदुओं का एकमात्र देश है. हम और कहां जा सकते हैं?’

जेएस चंद्रमौली के सिर में 35 से 40 गोलियां मारी गईं: पवन कल्याण

कल्याण ने दावा किया कि पहलगाम हमले में मारे गए आंध्र प्रदेश के एक अन्य पर्यटक जेएस चंद्रमौली के सिर में 35 से 40 गोलियां मारी गईं. उन्होंने कहा कि हमलावरों का विरोध करने की कोशिश करने वाले एक मुस्लिम घुड़सवार को भी मौत के घाट उतार दिया गया. असुरक्षित सीमाएं, रोहिंग्या घुसपैठ और हैदराबाद में अतीत में हुए विस्फोट हमें याद दिलाते हैं कि कहीं से भी प्रायोजित आतंकवाद भारत को प्रभावित करता है और इसका दृढ़ता से मुकाबला किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा, 841 ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए किया अप्लाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular