Sunday, January 18, 2026
HomeBiharPatna NEET student death case : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले- नीट...

Patna NEET student death case : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले- नीट अभ्यर्थी की मौत के मामले में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा

पटना में नीट की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा की मौत के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है, जबकि परिजनों ने यौन उत्पीड़न और साजिश का आरोप लगाया है, जिससे राजनीतिक विवाद भी गहरा गया है।

Patna NEET student death case : पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि पटना में चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही छात्रा की मौत में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जहानाबाद जिले की 18 वर्षीय युवती इस महीने की शुरुआत में यहां चित्रगुप्त नगर में एक निजी ‘गर्ल्स हॉस्टल’ के कमरे में बेहोश मिली थी। वह नीट की तैयारी कर रही थी। कई दिनों तक कोमा में रहने के बाद 11 जनवरी को एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। मृत छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया है कि छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ था और प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।

दोषियों को नहीं मिलेगी राहत : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

बिहार का गृह विभाग भी संभाल रहे चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। पुलिस महानिदेशक स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं। उनकी मौत में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस छात्रा की मौत के बाद यहां बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद पुलिस ने छात्रावास के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक चिकित्सा जांच में संकेत मिला था कि छात्रा ने बड़ी संख्या में नींद की गोलियां खा ली थीं और वह टाइफाइड से पीड़ित थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘‘यौन हिंसा की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है’’।

छात्रा के परिवार ने यौन उत्पीड़न और साजिश का लगाया आरोप

परिवार के आरोप के बावजूद, पुलिस ने यह दावा किया कि चिकित्सा जांच रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज में यौन हमले का कोई संकेत नहीं मिला है। पटना पुलिस ने 13 जनवरी को एक बयान में कहा था, ‘‘ चिकित्सकों को यौन हमले के कोई संकेत नहीं मिले । उन्होंने कहा कि लड़की ने बड़ी संख्या में नींद की गोलियां खाई थीं और वह टाइफाइड से पीड़ित थी।’’ इस बीच, मृतका के परिजनों ने रविवार को हॉस्टल के वार्डन, चिकित्सकों और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मामले को दबाने का आरोप लगाया। मृतका के पिता ने बेटी को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कहा, ‘‘छात्रावास के वार्डन, चिकित्सक और कुछ पुलिसकर्मी की मिलीभगत हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रावास के पदाधिकारियों ने समझौते के लिए हमें पैसे की पेशकश की और पुलिसकर्मियों ने हमें मीडिया से बात न करने की धमकी दी।’’

इस मामले से राज्य में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए नीतीश कुमार सरकार पर ‘‘असंवेदनशील’’ होने और ‘‘अपराधियों को संरक्षण देने’’ का आरोप लगाया। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से जांच की निगरानी करने का आग्रह किया। पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने रविवार को उन निजी अस्पतालों का दौरा किया जहां पहले छात्रा का इलाज किया गया था और उनके कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। अधिकारियों ने बताया कि छात्रावास में रहने वाली कई लड़कियां रविवार को अपना सामान लेने के लिए परिसर में गईं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें स्थानीय थाने जाने को कहा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular