Thursday, November 13, 2025
HomePush NotificationDharmendra Health News: 'कवरेज नहीं, बल्कि अपमान है', मीडिया पर भड़के करण...

Dharmendra Health News: ‘कवरेज नहीं, बल्कि अपमान है’, मीडिया पर भड़के करण जौहर, बोले-‘देओल परिवार को अकेला छोड़ दो’

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर मीडिया की कवरेज पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि देओल परिवार पहले से ही भावनात्मक रूप से कठिन दौर से गुजर रहा है, इसलिए मीडिया को उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए। करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह कवरेज नहीं, बल्कि अनादर है।

Dharmendra Health News: फिल्म निर्माता करण जौहर ने अस्वस्थ अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर मीडियाकर्मियों के जमावड़े की गुरुवार को आलोचना की और उनसे इस भावनात्मक रूप से कठिन दौर से गुजर रहे देओल परिवार को अकेला छोड़ने का आग्रह किया है.

देओल परिवार को अकेला छोड़ दें: करण जौहर

जौहर ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पर एक नोट साझा किया और कहा, ‘एक जीवित दिग्गज कलाकार, जिन्होंने हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया’ उनका लगातार मीडिया कवरेज करना दिल तोड़ने वाला है. उन्होंने कहा, ‘जब शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों व हमारे कृत्यों से दूर हो जाती है तब हम बर्बाद हो जाते हैं. कृपया परिवार को अकेला छोड़ दें. वे पहले से ही भावनात्मक रूप से बहुत संघर्ष कर रहे हैं.’

फिल्म निर्माता करण जौहर ने आगे कहा, ‘हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान देने वाले एक जीवित दिग्गज के लिए पपराजी और मीडिया का तमाशा देखना बेहद दुखद है. यह कवरेज नहीं, बल्कि अनादर है!’

सनी देओल भी मीडिया कवरेज पर जता चुके नाराजगी

गौरतलब है कि धर्मेंद्र (89) को कुछ दिन तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में रहने के बाद बुधवार सुबह छुट्टी दे दी गई और उपचार के लिए घर भेज दिया गया. पिछले 2 दिन से मीडियाकर्मी अस्पताल और देओल के घर के बाहर डेरा डाले रहे, जिसके कारण परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील की. इससे पहले गुरुवार को अभिनेता सनी देओल ने अपने जुहू स्थित घर के बाहर जमा हुए फोटोग्राफरों से नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: ‘वापसी करना कभी आसान नहीं होता’, कोलकाता टेस्ट से पहले ऋषभ पंत का बयान, बोले- ‘भगवान की कृपा से मैं ऐसा कर पाया’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular