R Madhavan On Padma Awards 2026: साल 2026 में पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 131 लोगों में शामिल अभिनेता आर. माधवन ने कहा कि यह उनके लिए सिर्फ एक पुरस्कार नहीं बल्कि जिम्मेदारी है और वह इस सम्मान को गरिमा, ईमानदारी और गहरी प्रतिबद्धता के साथ रखेंगे. माधवन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है.
‘यह सिर्फ पुरस्कार नहीं बल्कि जिम्मेदारी है’
माधवन ने कहा, ‘मैं पद्म श्री को गहरी कृतज्ञता और विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं. यह सम्मान मेरे सबसे ऊंचे ख्वाबों से भी ऊपर है, और मैं इसे अपनी पूरी परिवार की ओर से स्वीकार करता हूं, जिनका निरंतर समर्थन और विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है.’अभिनेता ने अपने परिवार, मार्गदर्शकों और प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘यह सम्मान केवल मेरे मार्गदर्शकों के आशीर्वाद, शुभचिंतकों की शुभकामनाओं और जनता के प्यार और प्रोत्साहन के कारण मिला है. प्रत्येक ने मेरी यात्रा को आकार देने और इस क्षण तक मार्गदर्शन देने में अमूल्य भूमिका निभाई है. मैं इसे सिर्फ एक पुरस्कार नहीं बल्कि जिम्मेदारी मानता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस सम्मान को गरिमा, ईमानदारी और इसके मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ निभाने का वचन देता हूं. मेरा दिल इस असाधारण समर्थन और सम्मान के लिए कृतज्ञता से भरा है, और मैं भविष्य में ईमानदारी, विनम्रता और समर्पण के साथ सेवा जारी रखने की आशा करता हूं.’
इस साल 131 पद्म पुरस्कारों का ऐलान
माधवन के अलावा, इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त करने वालों में गायिका अलका याग्निक, मलयालम सुपरस्टार ममूटी शामिल हैं. पद्म पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान में से हैं और हर वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण सेवा के लिए घोषित किए जाते हैं. इस वर्ष कुल 131 पुरस्कारों की घोषणा की गई जिनमें 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री हैं.
बता दे हाल ही में माधवन फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन और गौरव गेरा के साथ अभिनय किया. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया और यह दिसंबर 2025 में रिलीज हुई थी. फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है.




