Wednesday, July 30, 2025
HomeParliament SessionPriyanka Gandhi: 'मेरी मां के आंसुओं के बारे में बात की, लेकिन...

Priyanka Gandhi: ‘मेरी मां के आंसुओं के बारे में बात की, लेकिन ये नहीं बताया सीज़फायर की घोषणा क्यों की गई’ लोकसभा में चर्चा के दौरान बोलीं प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi On Operation Sindoor: लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूछा कि पहलगाम आतंकी हमला हुआ कैसे, और वहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात क्यों नहीं था। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर प्रचार की राजनीति और जवाबदेही से भागने का आरोप भी लगाया।

Priyanka Gandhi On Operation Sindoor: लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार से कई तीखे सवाल पूछे. उन्होंने कहा-कल रक्षा मंत्री 1 घंटे तक बोले, इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ भी पढ़ाया. लेकिन एक बात छूट गई- यह हमला कैसे हुआ? वहां एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?”

इनके लिए सब कुछ राजनीति है, प्रचार है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मोदी पर सवालों से बचने का आरोप लगाते हुए कहा, “यह सरकार हमेशा सवालों से बचने की कोशिश करती है. इनमें देश के नागरिकों के प्रति कोई जवाबदेही का भाव नहीं है. सच तो यह है कि इनके दिल में जनता के लिए कोई जगह नहीं है. इनके लिए सब कुछ राजनीति है, प्रचार है.”

”जितने चाहे ऑपरेशन चला लें, सच्चाई से नहीं छिप सकती.”

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “आज इस सदन में बैठे ज़्यादातर लोगों के पास सुरक्षा कवच है. लेकिन उस दिन पहलगाम में 26 लोगों को उनके परिवारों के सामने मार दिया गया. उस दिन बैसरन घाटी में जितने भी लोग मौजूद थे, उनके पास कोई सुरक्षा नहीं थी. आप चाहे कितने भी ऑपरेशन चला लें, सच्चाई से नहीं छिप सकती.”

सीज़फायर की घोषणा क्यों की गई ?: प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री ने आज पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के कार्यों के बारे में बात की. उन्होंने मेरी मां के आंसुओं के बारे में भी बात की. लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि सीज़फायर की घोषणा क्यों की गई?

अमित शाह को प्रियंका गांधी ने दिया जवाब

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अमित शाह को दिया जवाब, कहा “केंद्रीय गृह मंत्री ने आज मेरी मां के आंसुओं के बारे में बात की। मैं इसका जवाब देना चाहती हूं. मेरी मां के आंसू तब बहे थे जब आतंकवादियों ने मेरे पिता को मार डाला था. आज, जब मैं उन 26 लोगों (पहलगाम हमले के पीड़ितों) के बारे में बात करती हूं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उनका दर्द समझती हूं.”

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor पर डिबेट में नाम शामिल न होने से नाराज मनीष तिवारी, सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा-‘भारत की बात सुनाता हूं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular