Shreyas Iyer injured : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंगारू टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए हैं। उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं बीसीसीआई की मेडिकल टीम का एक सदस्य उनके साथ सिडनी में ही है। खबरों की माने तो उनकी रिकवरी में ज्यादा वक्त लग सकता है। भारतीय टीम अगली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। यह वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है। ऐसे में अय्यर की जगह ये तीन क्रिकेटरों में से किसी को भी मौका मिल सकता है।

(1) संजू सैमसन
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नंबर चार की पोजीशन लंबे समय से चर्चा का विषय रही है, और अब इस जगह के लिए सबसे मजबूत दावेदार के रूप में संजू सैमसन का नाम तेजी से उभर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखे जाने के बावजूद, सैमसन का हालिया फॉर्म और निरंतर प्रदर्शन उन्हें एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। संजू सैमसन ने अब तक 16 वनडे मैचों में 56.66 के औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका आक्रामक लेकिन सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी करना टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकता है। खासकर जब श्रेयस अय्यर की जगह खाली है, तो सैमसन उस स्लॉट को भरने के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी नजर आते हैं।

(2) तिलक वर्मा
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इन दिनों टीम इंडिया के लिए नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। पिछले महीने खेले गए एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी मैच जिताऊ पारी ने उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ला दिया था। तिलक ने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि अब तक चार मैचों में उन्होंने केवल 68 रन बनाए हैं, लेकिन उनके खेल में निखार और आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा है।
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा का फॉर्म बेहतरीन चल रहा है। टीम प्रबंधन अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर चार की पोजीशन पर आज़माने पर विचार कर सकता है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और दबाव झेलने की क्षमता भारत की मिडिल ऑर्डर को नई मजबूती दे सकती है। अगर उन्हें लगातार मौके मिले, तो तिलक भविष्य में टीम इंडिया के स्थायी नंबर चार बन सकते हैं।

(3) रियान पराग
रियान पराग एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की दहलीज पर हैं। पिछले साल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, लेकिन चोट के चलते टीम से बाहर हो गए। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 15 रन बनाए और गेंदबाजी में 9 ओवर में 3 विकेट झटके थे, जो उनके ऑलराउंड कौशल का सबूत था। रियान अब पूरी तरह फिट हैं और शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने भारत के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 6 पारियों में 106 रन बनाए और 4 विकेट लिए हैं। रियान न केवल नंबर चार पर भरोसेमंद बल्लेबाजी कर सकते हैं बल्कि अपने स्पिन विकल्प से टीम को बॉलिंग बैलेंस भी देते हैं। उनकी मौजूदगी से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती और फ्लेक्सिबिलिटी दोनों मिल सकती है।




