मुंबई । शेयर बाजार आज 15 सितम्बर को अब तक के सब रिकार्ड तोड़ते हुए ऑलटाइम हाई स्कोर बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 67,927 का आकंड़ा छुआ. इसके साथ ही निफ्टी भी 20,222 के स्तर तक पहुंच गया. बाद में मार्केट के उतार चढ़ाव के कारण सेंसेक्स 320 अंक बढ़कर 67,838 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 67 अंकों की तेजी के साथ 20,170 के स्तर पर जाकर रुका.
मार्केट में सेंसेक्स के 20 शेयरों को खरीदा गया वहीं 10 शेयरों को बेचा गया. बाजार में तेजी के कारण ऑटो और PSU बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. वहीं NIFTY में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और M&M के स्टॉक्स टॉप गेनर रहे. BPCL का शेयर टॉप लूजर है. वहीं सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी M&M, भारती एयर टेल और टाटा मोटर्स में रही. HUL के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली.
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार का हाल बहुत खास रहा. शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई से फिसलकर बंद हुआ था. सेंसेक्स ने गुरुवार को कारोबार के दौरान 67,771 के स्तर को छुआ. निफ्टी ने भी 20,167 के आकंड़े को छुआ था. शाम को मार्केट में तेजी के बाद सेंसेक्स 52 अंकों की तेजी के साथ 67,519 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 33 अंकों की तेजी रही, ये 20,103 के स्तर पर बंद हुआ.