Sachin Pilot In Bandikui: सोमवार को राजस्थान के पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दौसा जिले के बांदीकुई दौरे पर रहे. यहां पर सचिन पायलट ने अपने पिता और कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेश पायलट राजकीय कॉलेज में पायलट की मूर्ति का अनावरण किया. अपने दौरे के दौरान सचिन पायलट ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पायलट ने कहा कि दौसा से मेरा पुराना नाता है, जहां आज राजेश पायलट की मूर्ति से यहां की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी. जनसभा के दौरान पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है लेकिन ज्ञान बांटने, भाषण देने और विज्ञापन लगाने के अलावा कुछ नहीं हुआ. शिक्षा, रोजगार, मनरेगा जैसे मामलों पर कानून हमारी सरकार लेकर आई लेकिन बीजेपी ने सिर्फ बेरोजगार दिए?
जगह-जगह हुआ पायलट का स्वागत
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सरकार में डिप्टी सीएम के पद रहे सचिन पायलट को हाल ही में कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया हैं. सोमवार को जयपुर से बांदीकुई जाते वक्त सचिन पायलट दौसा में रुके. इस दौरान विधायक मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया. यहां पर पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समय बड़ा बलवान होता है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के विरोधी नेताओं द्वारा पिछले दिनों पायलट का महिमा मंडन करने के सवाल पर यह बात कही. पायलट ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की अफवाहों को फैलाया गया. प्रदेश में जहां भी महिला सुरक्षा को लकेर घटनाएं हुई हैं, वहां पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पायलट ने कहा कि प्रदेश में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए नेता यहां भाषण देने आ गए. पिछले 5 साल में कोई भी भाजपा नेता सड़क पर नहीं दिखा, इन्होंने तो आपसी खींचतान में ही 5 साल निकाल दिए और अब चुनाव आ गए तो रथों पर चढ़कर पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं.