Theater Stampede Case : हैदराबाद। हैदराबाद की पुलिस ने फिल्म ‘‘पुष्पा-2’’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के संबंध में मशहूर तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन समेत 23 आरोपियों के खिलाफ यहां की एक अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया है। हाल में दाखिल आरोप-पत्र में थिएटर प्रबंधन को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया है, जबकि अर्जुन को आरोपी संख्या-11 के रूप में नामित किया गया है। चार दिसंबर 2024 को यहां संध्या थिएटर में ‘‘पुष्पा 2’’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय एक महिला की मौत और उसके आठ वर्षीय बेटे के घायल होने के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था।
फिल्म ‘‘पुष्पा 2’’ के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटने के कारण भगदड़ मच गई थी। इस घटना के बाद, मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जानिए कैसे हुआ हादसा?
चार्जशीट की रिर्पोट के मुताबिक, 4 दिसंबर 2024 को फिल्म के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए थिएटर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में 35 वर्षीय रेवती की मौत हो गई, जबकि उनके नाबालिग बेटे श्रीतेज को ऑक्सीजन की कमी के चलते गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। पुलिस जांच में ये निष्कर्ष निकाला गया है कि ये त्रासदी घोर लापरवाही और सुरक्षा मानकों के पालन में चूक का नतीजा थी। आरोपपत्र में कहा गया है कि संध्या थिएटर के प्रबंधन और मालिकों को अभिनेता के आगमन की जानकारी होने के बावजूद भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।
चार्जशीट में अभिनेता अल्लू अर्जुन पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अत्यधिक जोखिम भरी भीड़ की स्थिति के बावजूद थिएटर का दौरा किया और स्थानीय प्रशासन व पुलिस के साथ समुचित समन्वय नहीं किया। उनके निजी स्टाफ और सुरक्षा टीम के सदस्यों को भी लापरवाही के आरोपों में आरोपी बनाया गया है।




