Wednesday, December 31, 2025
HomeNational NewsBengal Election : अमित शाह ने बोला ममता दीदी पर हमला, तृणमूल...

Bengal Election : अमित शाह ने बोला ममता दीदी पर हमला, तृणमूल शासन में घुसपैठ और भ्रष्टाचार का खतरा स्पष्ट तौर पर मौजूद है

Bengal Election : कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए 2026 के पश्चिम बंगाल चुनाव की भूमिका तय करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ‘‘घुसपैठ और भ्रष्टाचार’’ के मुद्दों को राज्य की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस को ‘‘जड़ से उखाड़ फेंकने’’ के लिए पार्टी का मुख्य चुनावी हथियार बताया। पूर्वी कोलकाता के ‘साइंस सिटी ऑडिटोरियम’ में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बंद कमरे में हुई बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के तहत घुसपैठ और भ्रष्टाचार ने ‘‘संस्थागत रूप’’ ले लिया है और यह महानगर इन बुराइयों के प्रभाव से ‘‘ज्यादा समय तक अछूता नहीं रह पाएगा।’’

चुनावी मैदान में उतरने के लिए मुद्दों को अंतिम रूप दिया गया : अमित शाह

अमित शाह भाजपा के कोलकाता महानगर क्षेत्र के बूथ स्तर और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। यह क्षेत्र शहर और आसपास की 28 विधानसभा सीटों को शामिल करता है। यह बैठक शाह के 48 घंटे के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान लगातार आयोजित बैठकों की श्रृंखला की अंतिम कड़ी थी। इस दौरान उन्होंने एजेंडा तय किए, नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपीं, राज्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ समन्वय किया और आगामी महीनों में चुनावी मैदान में उतरने के लिए मुद्दों को अंतिम रूप दिया।

बैठक में शामिल एक कार्यकर्ता के अनुसार शाह ने कहा, दिल पे लिख लो, इस बार हमारी सरकार। भाजपा के मुख्य चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि “घुसपैठ का खतरा” साफ और मौजूद है और अगर इससे लड़ने के लिए लोग नहीं जागे तो शहरवासी जल्द ही इससे गंभीर रूप से प्रभावित होंगे। उन्होंने सत्ता में आने के समय तृणमूल के ‘मां-माटी-मानुष’ नारे का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने इन तीनों मूल्यों को अपने शासन में दूषित किया है।भाजपा कार्यकर्ता के मुताबिक शाह ने कहा कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं, इसलिए ‘मां’ खतरे में है; बेहतर अवसरों के लिए लोग राज्य छोड़कर जा रहे हैं इसलिए ‘मानुष’ के लिए जगह कम है; और राज्य की ‘माटी’ पर घुसपैठियों का कब्जा हो रहा है।

बंगाल विधानसभा में भाजपा दो-तिहाई सीटें जीतेगी : अमित शाह

शाह ने कोलकाता महानगर क्षेत्र की चार लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली 28 विधानसभा सीटों में से कम से कम 20 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया। बैठक में मौजूद भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने आयोजन स्थल पर पत्रकारों को बताया, केंद्रीय गृह मंत्री ने 2026 के विधानसभा चुनाव की मतगणना तक सभी अन्य बातों को एक तरफ रखकर पार्टी की जीत के लिए काम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शाह ने प्रेसीडेंसी मंडल की सीटों पर जीत सुनिश्चित करने को कहा, जिसे तृणमूल अपना गढ़ मानती है। बाजोरिया ने कहा, आने वाले चुनावों में हम साबित करेंगे कि यह उनका गढ़ नहीं है। शाह ने मंगलवार को यह भी दावा किया था कि 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा दो-तिहाई सीटें जीतेगी, जिसके चुनाव 2026 की शुरुआत में प्रस्तावित हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular