Tuesday, January 27, 2026
HomeUser Interest CategoryBusinessShare Market Update Today : शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 320...

Share Market Update Today : शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा, इन शेयरों में आई ताबड़तोड़ तेजी

मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 81,857 और निफ्टी 127 अंक बढ़कर 25,175 पर पहुंचा। वैश्विक बाजारों में मजबूती और भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा से बैंक और धातु शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली।

Share Market Update Today : मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी में 127 अंक की मजबूती रही। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख तथा भारत-यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा से सकारात्मक रुख के बीच बैंक और धातु शेयरों में भारी लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 319.78 अंक यानी 0.39 प्रतिशत चढ़कर 81,857.48 पर बंद हुआ। कारोबार दौरान यह ऊंचे में 82,084.92 अंक तक गया जबकि नीचे में 81,088.59 अंक तक आया। पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 126.75 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,175.40 पर बंद हुआ।

इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी और गिरावट

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे अधिक लाभ में रहीं। एक्सिस बैंक के शेयर में दिसंबर तिमाही के वित्तीय परिणाम की घोषणा के चार प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में बढ़कर 7,010.65 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 6,742.99 करोड़ रुपये था। इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, इटर्नल और आईटीसी शामिल हैं।

भारत और यूरोपीय संघ ने मंगलवार को एक महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। इसे अबतक का सबसे बड़ा समझौता बताया जा रहा है। यह समझौता अस्थिर वैश्विक माहौल और अमेरिका की शुल्क नीति के कारण उत्पन्न व्यापार व्यवधानों के बीच हुआ है। ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर बाजार में संयमित और सतर्क रुख देखने को मिला। भारत-यूरोपीय संघ के द्विपक्षीय व्यापार समझौते के अंतिम रूप देने से अमेरिकी शुल्क के कारण उत्पन्न व्यापक जोखिम-मुक्त माहौल के बीच निवेशकों के विश्वास को कुछ हद तक समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार बिकवाली और तीसरी तिमाही में कंपनियों की आय में धीमी वृद्धि ने घरेलू शेयरों में तेजी पर अंकुश लगाया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,113.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,102.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दपेपहर कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत टूटकर 65.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 769.67 अंक यानी 0.94 प्रतिशत टूटकर 81,537.70 पर बंद हुआ। निफ्टी 241.25 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 25,048.65 पर बंद हुआ था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular