अहमदाबाद, बाड़मेर के विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी भरा पोस्ट करने के आरोपी को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद अपराध शाखा के अधिकारियों ने राजस्थान के बालोतरा जिले के निवासी किशनलाल जाट को शनिवार को यहां रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया.उसने बताया कि आरोपी के पास से एक पिस्तौल और 9 कारतूस भी बरामद किए हैं.आरोपी ने विधायक को निशाना बनाने के इरादे से ये हथियार मध्य प्रदेश से खरीदे थे.
आरोपी इन मामलों में वांछित
पूछताछ के दौरान जाट ने अपराध शाखा के अधिकारियों को बताया कि वह राजस्थान के गीडा पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 392 (डकैती) के तहत दर्ज एक मामले में भी वांछित था.
MLA रविंद्र सिंह भाटी को दी जान से मारने की धमकी
अहमदाबाद अपराध शाखा के अनुसार, किशनलाल जाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 1 महीने पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने कथित तौर पर शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी थी.
हत्या के लिए मध्यप्रदेश से खरीदी थी पिस्तौल
उसने बताया कि आरोपी ने विधायक की हत्या करने के इरादे से मध्य प्रदेश से कथित तौर पर पिस्तौल और 10 कारतूस खरीदे थे.अपराध शाखा ने बताया कि उसने अपनी बाइक की सीट के नीचे हथियार छिपा रखा था, पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है.उन्होंने बताया कि आरोपी को राजस्थान पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है.