Friday, August 1, 2025
HomePush NotificationThe Oval Test : यशस्वी जायसवाल -केएल राहुल फ्लॉफ, भारत के लिए...

The Oval Test : यशस्वी जायसवाल -केएल राहुल फ्लॉफ, भारत के लिए ‘करो मरो’ का मुकाबला, बारिश ने रोका खेल

The Oval Test : भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का निर्णायक पांचवां टेस्ट शुरू हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी। भारत ने 23 ओवर में 2 विकेट पर 72 रन बनाए, फिर बारिश से खेल रुका। यशस्वी और राहुल सस्ते में आउट हुए, जबकि साई सुदर्शन (25*) और शुभमन गिल (15*) नाबाद रहे। दोनों टीमों ने मैच में 4-4 बदलाव किए हैं।

The Oval Test : भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का निर्णायक और पांचवां टेस्ट मैच आज (गुरुवार) से लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर शुरू हुआ। सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में बड़े फेरबदल किए हैं। भारत और इंग्लैंड दोनों ने चार-चार बदलाव किए हैं, जिससे यह मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

बारिश ने रोका खेल, भारत का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन

जैसा अंदेशा पहले से था, लंदन के ‘द ओवल’ में हो रहे पांचवें टेस्ट में बारिश ने मैच रोका। भारत ने जब 23 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे, तभी आसमान में बादल घिरे और बारिश ने खेल रोक दिया। खेल रुके वक्त क्रीज पर साई सुदर्शन 25 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के विकेट गिर चुके थे।

घास वाली पिच पर फ्लॉफ साबित हुए राहुल-यशस्वी

भारत ने घास की मौजूदगी वाली पिच पर अपने सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और लोकेश राहुल के विकेट गंवा दिए, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन बृहस्पतिवार को लंच तक दो विकेट पर 72 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया। अक्सर भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड की पिचों पर खेलना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल ओर साई सुदर्शन नाबाद है।

भारत और इंग्लैंड ने किए बड़े बदलाव

भारत ने अपनी एकादश में चार बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, शारदुल ठाकुर और चोटिल ऋषभ पंत की जगह फिट हो चुके आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर और ध्रुव जुरेल को शामिल किया। इंग्लैंड ने भी चार बदलाव किए। टीम ने बुधवार को ही इसकी घोषणा कर दी थी क्योंकि चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। श्रृंखला की अब तक की सबसे अधिक घास की मौजूदगी वाली पिच पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गेंद उम्मीद के मुताबिक सीम तो कर रही थी लेकिन बहुत ज्यादा स्विंग नहीं कर रही थी।

एटकिंसन ने दूसरे ओवर में दिलाई सफलता

श्रृंखला का अपना पहला मैच खेल रहे गस एटकिंसन ने अपने दूसरे ओवर में जायसवाल (02) को आउट किया। मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा क्योंकि अंदर आती गेंद स्टंप्स पर लगती। अन्य तेज गेंदबाजों जोश टंग और जेमी ओवरटन को नियंत्रण बनाए रखने में दिक्कत हुई। टंग ने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए जिसमें स्टंप के दोनों ओर दो वाइड के जरिए 10 रन शामिल थे।

साई सुदर्शन और शुभमन गिल नाबाद

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन (नाबाद 25) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 15) अचानक आई बारिश के लिए जल्दी लिए गए लंच के समय क्रीज पर थे। साई ने टंग और वोक्स की गेंदों पर चौके जड़े जबकि मौजूदा श्रृंखला के सबसे सफल बल्लेबाज गिल ने ओवरटन की गेंद को कवर के ऊपर से चार रन के लिए भेजा और फिर पुल करके दोनों ओर बाउंड्री लगाई।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular