Orissa News : उड़ीसा उच्च न्यायालय ने सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) की भर्ती के लिए 13 जुलाई को हुई मुख्य परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता पर संदेह व्यक्त करते हुए इसे रद्द कर दिया। रजिस्ट्रार (परीक्षा) एस. के. दाश रे ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा कि उच्च न्यायालय ने चार मई की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने और मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले 7,113 उम्मीदवारों के लिए नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की तारीख अब सात दिसंबर अधिसूचित की है।

उड़ीसा हाई कोर्ट ने रद्द की परीक्षा
अधिसूचना में कहा गया, अदालत को नियुक्त एजेंसी द्वारा मुख्य लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर गंभीर संदेह है, इसलिए अदालत ने परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के मकसद से 13 जुलाई 2025 को आयोजित की गई मुख्य लिखित परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। दाश रे ने कहा, अभ्यर्थी 17 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच उच्च न्यायालय की वेबसाइट के भर्ती वाले भाग से अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि उड़ीसा उच्च न्यायालय को पता लगा कि एसआई भर्ती घोटाले में शामिल फर्मों में से एक ‘सिलिकॉन टेक’ ने ही इस परीक्षा प्रक्रिया को भी संचालित किया था जिसके बाद अदालत ने मुख्य परीक्षा को रद्द कर दिया। इस बीच, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती घोटाले की जांच औपचारिक रूप से अपने हाथ में ले ली है और अपनी भुवनेश्वर शाखा में मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम अनियमितताओं की गहन जांच करेगी। एसआई भर्ती घोटाले की जांच कर रही ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने अब तक 114 इच्छुक उम्मीदवारों सहित 126 लोगों को गिरफ्तार किया है।




