Friday, January 23, 2026
HomePush NotificationJaipur Weather Today : मौसम विभाग की चेतावनी, जयपुर और आसपास के...

Jaipur Weather Today : मौसम विभाग की चेतावनी, जयपुर और आसपास के इलाकों में मावठ की संभावना, तापमान गिरेगा

Jaipur Weather Today : प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके प्रभाव से कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। जोधपुर, अजमेर, जयपुर, बीकानेर संभाग के साथ-साथ भरतपुर और शेखावाटी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का असर गुरुवार को भी प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में बना रहेगा। इसके चलते जयपुर और आसपास के इलाकों में मावठ की संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा कि आगामी दो दिनों के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है।

जयपुर सहित इन जिलों में आंधी-बारिश अलर्ट जारी

मौसम विभाग में ने आज 14 जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। कल से घने कोहरे और शीतलहर की भी चेतावनी है। गुरुवार को सरहदी जिले (जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर, जोधपुर) समेत उनके आसपास के कई जिलों में गुरुवार दोपहर बाद हल्की बारिश हुई।

ओलों ने बढ़ाई चिंता, मावठ से लौटी सर्दी

राजधानी जयपुर में सीजन की पहली मावठ के साथ मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह करीब 5 बजे तेज आंधी के साथ शुरू हुई रुक-रुककर बूंदाबांदी का दौर 6:30 बजे तक तेज बारिश में तब्दील हो गया। इस दौरान बिजली की गड़गड़ाहट ने माहौल को और ज्यादा असरदार बना दिया, जबकि बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। ठंडी हवाओं के चलने से एक बार फिर सर्दी लौटती हुई महसूस हो रही है। वहीं, सीकर जिले के कई इलाकों में सुबह करीब 6 बजे ओलावृष्टि हुई। बारिश के साथ गिरे चने के आकार के ओलों से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। किसानों के अनुसार करीब 10 से 15 मिनट तक लगातार ओले गिरते रहे, जिससे चिंता बढ़ गई है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular