Tuesday, September 23, 2025
HomeNational NewsRahul Gandhi ने बेरोजगारी और 'वोट चोरी' को लेकर किया बड़ा दावा-...

Rahul Gandhi ने बेरोजगारी और ‘वोट चोरी’ को लेकर किया बड़ा दावा- इन दोनों से मुक्त कराना ही अब सबसे बड़ी देशभक्ति

राहुल गांधी ने बेरोजगारी और 'वोट चोरी' को सीधे तौर पर जोड़ते हुए कहा कि भारत को इनसे मुक्त कराना सबसे बड़ी देशभक्ति है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतती और संस्थाओं को कैद कर सत्ता में रहती है, जिसके कारण बेरोज़गारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

Rahul Gandhi News : नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि बेरोजगारी और ‘वोट चोरी’ का सीधा संबंध है तथा अब भारत को अब इन दोनों से मुक्त कराना ही अब सबसे बड़ी देशभक्ति है। राहुल ने बिहार के कुछ युवाओं पर लाठीचार्ज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सैर करने से संबंधित अलग-अलग वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किए और कहा कि युवा समझ चुका है कि असली लड़ाई सिर्फ नौकरियों की नहीं, बल्कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ है, क्योंकि जब तक चुनाव चोरी होते रहेंगे, तब तक बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ते रहेंगे।

भारत में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी है : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी है – और इसका सीधा रिश्ता ‘वोट चोरी’ से है। जब कोई सरकार जनता का विश्वास जीतकर सत्ता में आती है, तो उसका पहला कर्तव्य होता है युवाओं को रोज़गार और अवसर देना। उन्होंने दावा किया कि भाजपा चुनाव ईमानदारी से नहीं जीतती और वह ‘वोट चोरी’ और संस्थाओं को कैद कर के सत्ता में बनी रहती है। उन्होंने कहा, ‘इसीलिए बेरोज़गारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। इसीलिए नौकरियां घट रही हैं, भर्ती प्रक्रियाएं ध्वस्त हो गई हैं और युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेला जा रहा है। इसीलिए हर परीक्षा पेपर लीक और हर भर्ती भ्रष्टाचार की कहानियों से जुड़ी रहती है।’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘देश का युवा मेहनत करता है, सपने देखता है और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करता है। लेकिन मोदी जी सिर्फ अपने पीआर, ‘सेलिब्रिटीज़’ से अपना गुणगान करवाने और अरबपतियों के मुनाफे में व्यस्त हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि युवाओं की उम्मीदों को तोड़ना और उन्हें हताश करना इस सरकार की पहचान बन चुकी है। उनका कहना, ‘अब हालात बदल रहे हैं। भारत का युवा समझ चुका है कि असली लड़ाई सिर्फ नौकरियों की नहीं, बल्कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ है, क्योंकि जब तक चुनाव चोरी होते रहेंगे, तब तक बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ते रहेंगे।’ उन्होंने दावा किया, ‘अब युवा न नौकरी की लूट सहेंगे, न वोट की चोरी। भारत को बेरोज़गारी और वोट चोरी से मुक्त करना ही अब सबसे बड़ी देशभक्ति है।’

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular