न्यूयार्क। अमेरिका के न्यूयार्क शहर में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसे देखकर लोगों ने दातों तले अपनी उंगली दबा ली. लोगो को अभी भी इस वाक्ये पर विश्वास नहीं हो रहा. अमेरिका के डॉक्टरों ने एक इंसान के शरीर में सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट की. इस इंसान का ब्रेन डेड हो चुका है. सुअर की किडनी लगाने के बाद व्यक्ति के शरीर पर कोई भी नेगिटिव प्रभाव नही पड़ा. बल्कि मरीज के शरीर मे किडनी एक महीने से ज्यादा समय तक सामान्य रूप से काम करती रही. इस नई उपलब्धि के बाद अंगदान की जरूरतों को पूरा करने की कोशिशों की तरफ एक उम्मीद की किरण है. हालांकि इस मरीज की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क के यूनिवर्सिटी लैंगोन ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के सर्जनों ने कहा कि इस तरह का यह पहला मामला है जब किसी मृत व्यक्ति के शरीर में सुअर की किडनी ने सबसे लंबे समय तक काम किया. इस घटना को एक मील का पत्थर करार देते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रॉबर्ट मोंटगोमरी ने मीडिया को बताया, ‘हमारे पास जेनेटिकली एडीटेड (अनुवांशिक रूप से बदली) सुअर की किडनी एक महीने से ज्यादा समय तक इंसान के शरीर में जीवित रही है।’ उन्होंने बताया कि जो नतीजे मिले हैं वो किसी मरीज पर किसी भी स्टडी के लिए ‘भविष्य का भरोसा’ देने वाले हैं.