नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को पंजाबी बाग श्मशान घाट पर एक स्वचालित बहुस्तरीय कार पार्किंग सुविधा का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी सरकार अपने पहले वर्ष में राष्ट्रीय राजधानी के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
रेखा गुप्ता ने स्वचालित बहुस्तरीय कार पार्किंग सुविधा का उद्घाटन किया
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पिछले 27 वर्षों से सड़कों, फ्लाई ओवर, स्कूलों, अस्पतालों और पार्किंग की समस्याओं से जूझ रही है और लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए इनकी मरम्मत और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, शहर में पार्किंग की समस्या को लेकर कई बार झगड़े होते हैं। ऐसे में इस स्वचालित बहुस्तरीय कार पार्किंग का शुरू होना एक बड़ी उपलब्धि है। तमाम बाजारों और कॉलोनियों में ऐसी सुविधाओं की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों और मंत्रियों को निविदा प्रक्रिया सहित डेढ़ साल के भीतर शहर में ऐसी 100 पार्किंग सुविधाएं बनाने का निर्देश दिया है।
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज पंजाबी बाग में ऑटोमैटेड पज़ल पार्किंग जनता को समर्पित की गई तथा भारत दर्शन पार्क में एक स्वचालित मल्टी-लेवल पार्किंग का शिलान्यास किया गया।
— CMO Delhi (@CMODelhi) September 25, 2025
आधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये पार्किंग सिस्टम सैकड़ों वाहनों को सुरक्षित स्थान देंगे, ट्रैफिक जाम को कम करेंगे और… pic.twitter.com/meFDQquBg7
उन्होंने कहा, मैंने अधिकारियों से पूछा कि ऐसी पार्किंग बनाने में कितना समय लगता है। जवाब मिला कि कई साल लगेंगे। जब हमारे प्रधानमंत्री एक साल के भीतर नयी संसद बना सकते हैं, तो इसमें इतना समय क्यों लगना चाहिए? मैंने उनसे कहा कि अगर वे एक साल के भीतर ऐसी पार्किंग सुविधाएं तैयार कर देते हैं, तो मैं हर साल 20 और पार्किंग के लिए धनराशि स्वीकृत करूंगी।