Saturday, November 22, 2025
HomePush NotificationIND vs AUS : गुवाहाटी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म,...

IND vs AUS : गुवाहाटी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका के 6 विकेट गिरे, कुलदीप की फिरकी का चला जादू

IND vs AUS : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन का खेल 81.5 ओवर में ही खत्म हो गया है। बरसापारा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 41 रन बनाए।

सेनुरन मुथुसामी 25 और विकेटकीपर काइल वेरिने 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वियान मुल्डर 13, टोनी डी जॉर्जी 28, रायन रिकेल्टन 35 और ऐडन मार्करम 38 रन बनाकर आउट हुए। भारत से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला। दूसरे दिन का खेल रविवार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुस्वामी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular