Makar Sankranti 2026 : जयपुर। नृत्यम फाउंडेशन की ओर से सोडाला स्थित सावित्रीबाई फुले पाठशाला में बच्चों के लिए एक विशेष पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर को खास बनाने के लिए बच्चों में रंग-बिरंगी पतंगें वितरित की गईं और साथ ही उन्हें खाद्य सामग्री भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बच्चों में सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना का विकास करना था। बल्कि उन्हें एक खुशहाल और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करना भी था।
इस अवसर पर नृत्यम फाउंडेशन की संस्थापक काजल सैनी सहित रेणु सैनी, मीनाक्षी जायसवाल, संतोष जाखड़, सुनिता सैनी, सरिता सैनी, किशोरी जाट और इंदिरा सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर पतंग उड़ाने का आनंद लिया और उन्हें उत्साहपूर्वक पतंग उड़ाने की कला सिखाई। बच्चों की हर्षित मुस्कान और उनके जोशभरे उत्साह ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संजय योगी,प्रवासी संघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनिया और माली महासभा के महामंत्री भवानी शंकर माली भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी और इस तरह के सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव पैदा करते हैं।
नृत्यम फाउंडेशन ने यह पहल सामाजिक सरोकारों के तहत की है। संस्था का उद्देश्य बच्चों को केवल शिक्षा और ज्ञान तक सीमित नहीं रखना, बल्कि उन्हें सांस्कृतिक, कलात्मक और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से भी प्रोत्साहित करना है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। फाउंडेशन लगातार इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता रहता है ताकि बच्चों के समग्र विकास में योगदान दिया जा सके।

फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य काजल सैनी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल बच्चों को मनोरंजन प्रदान करना नहीं है, बल्कि उन्हें सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सशक्त बनाना भी है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में नेतृत्व, सहयोग और रचनात्मक सोच विकसित करने में मदद करते हैं।
प्रवासी संघ के प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनिया ने कहा कि समाज के लिए बच्चों का समग्र विकास आवश्यक है और ऐसे आयोजनों से बच्चों में सकारात्मक सोच और उत्साह का संचार होता है। उन्होंने बताया कि नृत्यम फाउंडेशन नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। जिसमें शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के मानसिक,शारीरिक और सामाजिक विकास को भी प्राथमिकता दी जाती है।

माली महासभा के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बच्चों को पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित की और उन्हें स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन ही बच्चों की सफलता की कुंजी है। पतंग उत्सव के दौरान बच्चों के माता-पिता और पाठशाला के शिक्षक भी उपस्थित रहे। उन्होंने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणादायक और विकासशील अनुभव प्रदान करते हैं।




