The Family Man 3 Release Date: मशहूर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 3 को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. ये सीरीज जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है. एक्टर मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसका प्रोमो जारी कर इसकी रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी गई.
2019 में आया था पहला सीजन
इस सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था. फिर इसका दूसरा सीजन साल 2021 में आया. दोनों ही सीजन दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय रहे. इसके तीसरे सीजन की रिलीज को लेकर दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार 4 साल बाद यह इंतजार खत्म होने वाला है.
प्राइम वीडियो ने इस वेब सीरीज का एक वीडियो रिलीज किया. इसके साथ ही द फैमिली मैन के सीजन 3 का तारीख का ऐलान किया. कैप्शन में लिखा-‘ले लाडले हो गया श्रीकांत का कमबैक.’द फैमिली मैन प्राइम पर 21 नवंबर से.
ये सितारें भी दिखेंगे
‘द फैमिली मैन 3’ का निर्देशन इस बार भी राज और डीके ने किया है, लेकिन उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन टीम का हिस्सा बने हैं. तीसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) का सामना दो नए और खतरनाक विरोधियों जयदीप अहलावत और निमरत कौर से होगा. सीरीज में पहले के कई अहम किरदार भी वापसी कर रहे हैं, जिनमें प्रियामणि , शारिब हाशमी , अशलेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरि और गुल पनाग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Brazil में ड्रग्स तस्करी पर सबसे बड़ा एक्शन, एक साथ 60 तस्करों का एनकाउंटर, 4 पुलिसकर्मियों की गई जान




