जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर खाने को लकेर हुए विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. जिले के रामगढ़ कस्बें में 4 लोगों ने नशे की हालत में रेस्टोरेंट में खाना बनाने वाले व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना देर रात की हैं. पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के समय चारों आरोपी नशो में थे. रामगढ़ के थानाधिकारी मुक्ता पारीक इस मामले की जांच कर रहे है. पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात 4 लोग एक रेस्त्रां में पहुंचे और खाना बनाने को लेकर रसोइये के साथ बहस करने लगे. इस विवाद के बाद हाथापाई हुई जिसके बाद आरोपी ने रसोइये की बुरी तरह पिटाई की और मौके से फरार हो गये. रेस्टोरेंट के मालिक ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक शिव देशमुख तेलगांना का निवासी था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया. मृतक के परिजनों के यहां पहुंचने पर उसका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. पुलिस मामले की आगे की जांच के लिए जुट गई हैं.