Sunday, January 18, 2026
HomeNational NewsPM Narendra Modi Assam rally : पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने अपने...

PM Narendra Modi Assam rally : पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने अपने शासन में वोट के लिए असम की जमीन घुसपैठियों को सौंप दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में रैली के दौरान कांग्रेस पर घुसपैठियों को वोट बैंक के लिए जमीन देने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार अतिक्रमण हटाकर राज्य की पहचान व संस्कृति की रक्षा कर रही है।

PM Narendra Modi Assam rally : कलियाबोर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने पूर्वोत्तर राज्य असम में अपने शासनकाल के दौरान वोट के लिए घुसपैठियों को जमीन सौंप दी। मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि असम में कांग्रेस शासन के दौरान दशकों तक घुसपैठ बढ़ती रही तथा अवैध प्रवासी वनों, जानवरों के गलियारों और पारंपरिक संस्थानों पर अतिक्रमण करते रहे। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार अतिक्रमण करने वाले घुसपैठियों को निष्कासित करके असम की पहचान और संस्कृति की रक्षा कर रही है।

कांग्रेस ने लोगों का भरोसा खो दिया है क्योंकि वह ‘‘नकारात्मक राजनीति का संदेश’’ देती है : मोदी

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों का भरोसा खो दिया है क्योंकि वह ‘‘नकारात्मक राजनीति का संदेश’’ देती है और अब देश में मतदाताओं की ‘‘पहली पसंद’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है। उन्होंने कहा, मतदाता सुशासन और विकास के लिए भाजपा पर भरोसा करते हैं। बिहार चुनाव में लोगों ने 20 साल सत्ता में रहने के बाद भी पार्टी को रिकॉर्ड संख्या में वोट और सीट दीं। मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव में भी लोगों ने भाजपा को वोट दिया और केरल में भी ‘‘अब हमारे पास पार्टी का एक महापौर’’ है।

प्रधानमंत्री नगांव जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान 6,957 करोड़ रुपये की ‘काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर’ परियोजना की आधारशिला रखी और दो ‘अमृत भारत’ ट्रेन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि काजीरंगा कॉरिडोर बाढ़ के दौरान वन्यजीवों को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने में मदद करेगा।

असम का विकास पूरे पूर्वोत्तर के लिए अवसर खोल रहा है : मोदी

मोदी ने दावा किया कि भाजपा सरकार के प्रयासों से यह सुनिश्चित हुआ कि 2025 में असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शिकार के कारण कोई गैंडा नहीं मारा गया। उन्होंने कहा, भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि पारिस्थितिकी की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था का विकास, दोनों साथ-साथ संभव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि असम का विकास पूरे पूर्वोत्तर के लिए अवसर खोल रहा है और ‘एक्ट ईस्ट’ नीति इस क्षेत्र को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने कहा, असम में शुरू की गई परियोजनाओं ने विकास के भाजपा के मंत्र को मजबूत किया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular