जयपुर । राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सो मे भूकंप के झटके महसूस किए गए । सुबह करीब 4 बजकर 9 मिनिट पर भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी । लोग अपने घरों से बाहर निकल आए । एक तरफ जहां लोग डर के कारण घरो से बाहर आ गए वहीं कुछ लोगों ने यहां भी हंसी का कारण खोज लिया.
ऐसे कौन उठाता है
शुक्रवार सुबह भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए । एक तरफ जहा लोग अपनी जान बचाने का प्रयास कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ लोगों ने भूकंप को लेकर मीम्स बनाने में कोइ कसर नहीं छोड़. ट्वीटर पर एक यूजर लिखते है कि ‘ भगवान जी माना ब्रह मुहर्त में उठाना चाहिए लेकिन ऐसे कौन उठाता है’
ऊपर वाले ने अलार्म बजाया है
भूकंप को लेकर अलग-अलग तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है एक जनाब लिखते है कि ‘अर्लाम तो टाइम पर नही जगाता लेकिन आज तो सीधा ऊपर से अर्लाम बजा नींद खुल गई, भूकंप के तेज झटकों से. वहीं एक और महाशय लिखते है कि ‘मै किसी के कहने से इतनी जल्दी नहीं जगा पर भूकंप की तो सुननी पड़ेगी”