Monday, January 12, 2026
HomePush NotificationMaharashtra : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान, भाजपा चुनाव के...

Maharashtra : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान, भाजपा चुनाव के समय ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को याद करती है और फिर उन्हें भूल जाती है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा केवल चुनाव के समय उठाती है। उन्होंने कहा कि यदि घुसपैठ की समस्या है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। खेड़ा ने दावा किया कि भाजपा-शिंदे सरकार मुंबई की जमीन, उद्योग और संपत्ति एक ‘गुजराती मित्र’ को सौंपकर भ्रष्टाचार कर रही है।

Maharashtra News : मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को कहा कि भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों को केवल चुनाव के दौरान याद करती है और फिर उन्हें भूल जाती है।कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष खेड़ा ने यहां प्रेसवार्ता में यह भी दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार मुंबई की जमीन, उद्योग और संपत्ति को एक ‘गुजराती मित्र’ को सौंप रही है तथा भ्रष्टाचार के जरिये जनता के धन की लूट कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा बांग्लादेशियों को याद करती है और फिर उन्हें भूल जाती है। पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यह मुद्दा फिर से सामने आया है।’’ वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि उनकी सरकार मुंबई को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त कराएगी।

महानगरपालिका चुनाव में भ्रष्ट महायुति को सबक सिखाएंगे : पवन खेड़ा

खेड़ा ने कहा कि अगर देश में बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया,‘‘मुंबई की जमीन, उद्योग और पैसा को हस्तांतरित किया जा रहा है। मुंबई की जमीन बेचकर भाजपा-शिंदे शिवसेना ने अथाह संपत्ति जमा कर ली है। मुंबई को अब बदलाव की जरूरत है और मुंबईवासी 15 जनवरी को होने वाले बृहन्मुम्बई महानगरपालिका चुनाव में इस भ्रष्ट महायुति को सबक सिखाएंगे।’’

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, खेड़ा ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। खेड़ा ने सरकार पर स्कूल, बेस्ट बसों और बीएमसी अस्पतालों का निजीकरण करने तथा विपक्षी प्रतिनिधियों को विकास निधि से वंचित करने का भी आरोप लगाया।उन्होंने कहा, ‘‘यह पैसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह का नहीं है; यह जनता का है।’’

कांग्रेस नेता उदित राज ने इस मौके पर कहा कि पार्टी मुंबई में वंचित बहुजन आघाडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने डॉ. बी. आर. आंबेडकर की विचारधारा का पालन करने वाले मतदाताओं से गठबंधन का समर्थन करने की अपील की।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular