Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरठाकुर ने न्यूजक्लिक के खिलाफ छापेमारी पर किया बड़ा खुलासा...

ठाकुर ने न्यूजक्लिक के खिलाफ छापेमारी पर किया बड़ा खुलासा…

भुवनेश्वर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक से जुड़े परिसरों पर की गई छापेमारी का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि देश में जांच एजेंसियां ​​स्वतंत्र हैं और वे कानून के मुताबिक काम करती हैं।

ठाकुर ने कहा मुझे छापेमारी की कार्रवाई को जायज ठहराने की जरूरत नहीं है। अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो जांच एजेंसियां ​​उस पर काम करती हैं… ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि अगर आपने अवैध तरीके से धन हासिल किया है या कुछ आपत्तिजनक किया है, तो जांच एजेंसियां ​​इसकी जांच नहीं कर सकतीं।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार सुबह न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने भारी रोष व्यक्त किया है।

भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन में ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा जांच एजेंसियां ​​स्वतंत्र हैं और वे कानून के मुताबिक काम करती हैं।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने न्यूजक्लिक के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का डंप डेटा (किसी कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद किया है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments