Thailand Cambodia ceasefire : मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने सोमवार को कहा कि थाईलैंड और कंबोडिया सोमवार आधी रात से तत्काल और बिना शर्त संघर्ष-विराम करने पर सहमत हो गए हैं। थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष में अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2,60,000 से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।
बिना शर्त के सीजफायर के लिए तैयार हुए कंबोडिया और थाईलैंड
अनवर ने आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन) क्षेत्रीय समूह के प्रमुख के रूप में वार्ता की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर आम सहमति बन गई है।
अनवर ने एक संयुक्त बयान पढ़ते हुए कहा कि कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट और थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथाम वेचायाचाई ‘‘28 जुलाई की मध्यरात्रि से तत्काल और बिना शर्त संघर्ष-विराम’’ पर सहमत हो गए हैं। हुन मानेट एवं फुनथाम ने बैठक के नतीजों की सराहना की और संक्षिप्त संवाददाता सम्मेलन के समापन के बाद हाथ मिलाया।