Wednesday, January 14, 2026
HomePush NotificationThailand Train Accident: थाईलैंड में बड़ा हादसा, पैसेंजर ट्रेन पर क्रेन गिरने...

Thailand Train Accident: थाईलैंड में बड़ा हादसा, पैसेंजर ट्रेन पर क्रेन गिरने से लगी आग, 12 लोगों की मौत

Thailand Train Accident: थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई, जब हाई-स्पीड रेलवे निर्माण की एक क्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी जा रही यात्री ट्रेन पर गिर गई। ट्रेन पटरी से उतरने के बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

Thailand Train Accident: थाईलैंड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक यात्री ट्रेन पर निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली क्रेन के गिर जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है की ट्रेन में उस समय 195 लोग सवार थे.

पटरी से उतरने के बाद ट्रेन में लगी आग

नाखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, एक ‘एलिवेटेड हाई-स्पीड रेलवे’ के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही क्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही ट्रेन पर गिर गई. इस घटना के बाद चलती ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है.

हादसे में 12 लोगों की मौत

विभाग ने ‘फेसबुक’ पोस्ट में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचावकर्मी ट्रेन के अंदर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. परिवहन मंत्री पिफत रत्चकितप्राकन ने बताया कि कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है और ट्रेन में 195 लोग सवार थे. मंत्री ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Top 10 Makar Sankranti 2026 Wishes: तिल की खुशबू, गुड़ की मिठास… मकर संक्रांति के मौके पर इन खास मैसेज के जरिए अपने दोस्तों और परिवार को दीजिए शुभकामनाएं

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular