बीजिंग,टेस्ला चीन में 16.8 लाख कार को ‘रिमोट सॉफ्टवेयर अपग्रेड’ के लिए वापस बुला रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ‘ट्रंक’ बंद न होने पर चालक को इसके बारे में आगाह किया जाए.चीन के बाजार नियामक के अनुसार, खराब ‘ट्रंक लैच’ वाले वाहनों की मरम्मत निःशुल्क की जाएगी.
कार वापस बुलाने के नोटिस में कही ये बात
वाहन को वापस बुलाने के नोटिस में कहा गया, गाड़ी चलाते समय ‘ट्रंक’ (कार का बूट) का ढक्कन खुल सकता है,जिससे चालक को देखने में परेशानी हो सकती है.हालांकि, इसमें यह जानकारी नहीं दी गई कि क्या टेस्ला की किसी कार के साथ ऐसा कभी हुआ या नहीं.चीन के बाजार विनियमन प्रशासन ने कहा ,अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता रिमोट सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिये इस समस्या का समाधान करेगी.