Saturday, February 22, 2025
HomeBusinessTesla In India: पीएम मोदी और मस्क की मुलाकात के बाद टेस्ला...

Tesla In India: पीएम मोदी और मस्क की मुलाकात के बाद टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू की, EV वाहन मार्केट में प्रवेश का दिया संकेत

Tesla Hiring In India: पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात के बाद टेस्ला ने भारत में एंट्री के संकेत दिए हैं. कंपनी ने मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें व्यवसाय संचालन विश्लेषक, ग्राहक सहायता विशेषज्ञ, सेवा तकनीशियन, बिक्री और स्टोर प्रबंधक शामिल हैं. यह भारत के ईवी मार्केट में टेस्ला के प्रवेश की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Tesla Hiring In India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर टेस्ला ने भारत में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां शुरू की हैं. इनमें व्यवसाय संचालन विश्लेषक और ग्राहक सहायता विशेषज्ञ शामिल हैं, जो कंपनी के देश में प्रवेश के लिए एक अग्रदूत हो सकता है. कंपनी की वेबसाइट पर भर्ती वाली नौकरी की अधिसूचना के अनुसार, ये पद ‘मुंबई उपनगरीय’ क्षेत्र के लिए हैं.

टेस्ला ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन

इन भूमिकाओं में सेवा सलाहकार, ‘पार्ट्स’ सलाहकार, सेवा तकनीशियन, सेवा प्रबंधक, बिक्री एवं ग्राहक सहायता, स्टोर प्रबंधक, बिक्री एवं ग्राहक सहायता, व्यवसाय संचालन विश्लेषक, ग्राहक सहायता पर्यवेक्षक, ग्राहक सहायता विशेषज्ञ, वितरण संचालन विशेषज्ञ, ऑर्डर संचालन विशेषज्ञ, आंतरिक बिक्री सलाहकार और उपभोक्ता सहभागिता प्रबंधक शामिल हैं.

कब होगी भारत में एंट्री ?

कंपनी को ई-मेल कर पूछा गया कि ये भर्तियां कंपनी की भारतीय बाजार में प्रवेश की योजना का हिस्सा हैं और भारत में बिक्री शुरू करने की संभावित समय सीमा क्या है. हालांकि, फिलहाल इस प्रश्न का उत्तर नहीं मिला.

एलन मस्क की पीएम मोदी से हुई थी मुलाकात

टेस्ला द्वारा भारत में नियुक्तियां कंपनी के संस्थापक और अमेरिका के अरबपति एलन मस्क की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हाल ही में हुई बैठक के बाद हुई हैं. भारतीय बाजार में टेस्ला के संभावित प्रवेश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

पिछले अप्रैल में मस्क ने स्थगित कर दी थी भारत यात्रा

गौरतलब है कि पिछले अप्रैल में, एलन मस्क ने ‘बहुत भारी टेस्ला दायित्वों’ का हवाला देते हुए आखिरी समय में भारत की अपनी प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी थी. हालांकि, प्रस्तावित यात्रा से उम्मीदें बढ़ गई थीं कि मस्क जल्द से जल्द भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए आगे की योजना की घोषणा करेंगे.

नई EV नीति की घोषणा के बाद भारत आने की अटकलें तेज

टेस्ला के भारत आने की अटकलें तेज हो गई हैं. ऐसा तब हुआ है जब कुछ सप्ताह पहले ही सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति की घोषणा की है जिसके तहत 50 करोड़ डॉलर के न्यूनतम निवेश के साथ देश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में रियायत दी जाएगी. इस कदम का उद्देश्य टेस्ला जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments