Saturday, October 18, 2025
HomePush NotificationTerrorist Attack in Assam: असम के तिनसुकिया में सेना के कैंप पर...

Terrorist Attack in Assam: असम के तिनसुकिया में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, तीन जवान घायल, इलाके की घेराबंदी कर चलाया जा रहा तलाशी अभियान

Terrorist Attack in Assam: असम के तिनसुकिया जिले के काकोपथार इलाके में शुक्रवार तड़के आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला कर दिया। चलती गाड़ी से की गई इस फायरिंग में सेना के तीन जवान घायल हुए हैं। रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और इलाके को घेर लिया गया है।

Terrorist Attack in Assam: असम के तिनसुकिया जिले में शुक्रवार तड़के काकोपथार इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के शिविर पर गोलीबारी की जिससे सेना के 3 जवान घायल हो गए. रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.’

आतंकियों ने चलती गाड़ी से की फायरिंग

सेना के प्रवक्ता ने बताया, ‘देर रात करीब 12.30 बजे अज्ञात आतंकवादियों ने एक चलती गाड़ी से काकोपाथर कंपनी पर गोलीबारी की. ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तत्काल और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान जवानों ने आस-पास के नागरिकों के घरों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए भी सावधानी बरती. आतंकवादियों ने सेना की जवाबी कार्रवाई के कारण ‘स्वचालित हथियारों का उपयोग करके गोलीबारी’ की और घटनास्थल से भाग निकले.

सेना के 3 जवानों को आई मामूली चोट

प्रवक्ता ने कहा, ‘3 जवानों को मामूली खरोंचों के अलावा कोई गंभीर चोट नहीं आई है. इलाके की छानबीन की गई है और पुलिस के साथ समन्वय कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.’ यह क्षेत्र असम और अरुणाचल प्रदेश की अंतर-राज्यीय सीमा के करीब है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 4 दिवसीय केरल दौरा, 22 अक्टूबर को करेंगी सबरीमला के दर्शन, तीर्थस्थल तक पुलिस वाहन से जाएंगी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular