Terrorist Attack in Assam: असम के तिनसुकिया जिले में शुक्रवार तड़के काकोपथार इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के शिविर पर गोलीबारी की जिससे सेना के 3 जवान घायल हो गए. रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.’
आतंकियों ने चलती गाड़ी से की फायरिंग
सेना के प्रवक्ता ने बताया, ‘देर रात करीब 12.30 बजे अज्ञात आतंकवादियों ने एक चलती गाड़ी से काकोपाथर कंपनी पर गोलीबारी की. ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तत्काल और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान जवानों ने आस-पास के नागरिकों के घरों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए भी सावधानी बरती. आतंकवादियों ने सेना की जवाबी कार्रवाई के कारण ‘स्वचालित हथियारों का उपयोग करके गोलीबारी’ की और घटनास्थल से भाग निकले.
सेना के 3 जवानों को आई मामूली चोट
प्रवक्ता ने कहा, ‘3 जवानों को मामूली खरोंचों के अलावा कोई गंभीर चोट नहीं आई है. इलाके की छानबीन की गई है और पुलिस के साथ समन्वय कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.’ यह क्षेत्र असम और अरुणाचल प्रदेश की अंतर-राज्यीय सीमा के करीब है.