Pakistan Afghanistan Tension: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव जारी है. मंगलवार को दोनों देशों के सैनिकों के बीच सुदूर उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में झड़प हुईं. पाकिस्तान की सरकारी मीडिया ने अपनी खबर में अफगानिस्तान के सैनिकों पर बिना उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाया और जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की.
पाकिस्तानी सेना की अफगान टैंकों और चौकियों पर जवाबी कार्रवाई
पाकिस्तान टीवी और सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिससे अफगान टैंकों और सैन्य चौकियों को नुकसान पहुंचा है. इस सप्ताह में दोनों ओर से गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. पाकिस्तान की सरकारी मीडिया ने दावा किया कि अफगानिस्तान की सेना और पाकिस्तानी तालिबान ने मिलकर एक पाकिस्तानी चौकी पर बिना उकसावे के गोलीबारी की थी.
पाकिस्तानी मीडिया ने इसे खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के कुर्रम ज़िले में पाकिस्तानी सैनिकों का करारा जवाब बताया. सुरक्षा अधिकारियों ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तानी तालिबान के एक बड़े प्रशिक्षण केंद्र को भी नष्ट कर दिया.
दोनों देशों के बीच लगातार बना हुआ तनाव
गौरतलब है कि बीते शनिवार को दोनों पक्षों के बीच कई सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी हुई थी जिससे दोनों पक्षों के दर्जनों लोग हताहत हुए थे. इसके बाद से ही सेना अलर्ट पर है. हालांकि सऊदी अरब और कतर की अपील के बाद रविवार को झड़पें रुक गईं थीं लेकिन पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सभी सीमाएं बंद हैं.
ये भी पढ़ें: Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर में बस में आग लगने से 20 लोग जिंदा जले, DNA सैंपलिंग से होगी शवों की पहचान