हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मंगलवार को तेलंगाना के निजामाबाद का दौरा करेंगे. इस यात्रा से दो दिन पहले उन्होंने महबूबनगर में एक रैली को संबोधित किया था, जो आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत थी. निजामाबाद राजनीतिक रूप से महत्व रखता है, क्योंकि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद (एमएलसी) के कविता के 2024 के संसदीय चुनाव में फिर से इस निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने की उम्मीद है. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में निजामाबाद से भाजपा के मौजूदा सांसद डी अरविंद से हार गई थीं.
पीएम मोदी ने रविवार को दी थी सौगात
मोदी ने रविवार को देश और तेलंगाना में हल्दी किसानों के लाभ के लिए एक राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की थी. हल्दी किसान लंबे समय से निजामाबाद में हल्दी बोर्ड की स्थापना की मांग कर रहे थे. तेलंगाना की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना के पहले चरण की पहली 800 मेगावाट इकाई का भी उद्घाटन करेंगे. एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह इकाई राज्य को कम लागत पर बिजली प्रदान करेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के रेल बुनियादी ढांचे को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोड़ने वाली नयी लाइन और धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल के बीच विद्युतीकरण परियोजना सहित रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की कोशिश करते हुए मोदी ‘प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन’ के तहत 20 गहन देखभाल ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे.