Telangana Tunnel Rescue: नागरकुरनूल, केरल पुलिस के ‘शव खोजी कुत्ते’ शुक्रवार को तेलंगाना में आंशिक रूप से ध्वस्त श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर बचाव अभियान में शामिल हो गए. सुरंग के भीतर 22 फरवरी से 8 लोग फंसे हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुत्तों और उनके प्रशिक्षकों की टीम शुक्रवार की सुबह सुरंग के भीतर गई जिससे वहां फंसे लोगों का पता लगाया जा सके. सूत्रों के अनुसार, बेल्जियन मेलिनॉयस नस्ल के ये ‘शव खोजी कुत्ते’ 15 फुट की गहराई तक गंध का पता लगाने में सक्षम हैं.
शव खोजी कुत्तों की ली जा रही मदद
केरल से हवाई मार्ग से कुत्तों के पहुंचने के बाद बचाव अधिकारी गुरुवार को सुरंग के अंदर गए और योजना तैयार की कि कुत्तों को मानव उपस्थिति की तलाश के लिए कैसे और कहां ले जाया जाए. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें समेत 110 बचावकर्मी खुदाई के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ सुरंग के भीतर गए.
‘शव खोजी कुत्ते’ विशेष रूप से लापता इंसानों और मानव शवों को खोजने के लिए प्रशिक्षित किए जाते हैं. इससे पहले, बचाव कर्मियों ने सुरंग के भीतर खुदाई के लिए स्थान चयन में सहायता के लिए एनडीआरएफ के एक ‘खोजी कुत्ते’ की सेवाएं ली थी.
सुरंग में फंसे हैं इंजीनियरों और श्रमिकों समेत 8 लोग
बता दें कि इंजीनियरों और श्रमिकों सहित 8 लोग श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग में 22 फरवरी से फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ, भारतीय सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. बचाव अभियान कठिन परिस्थितियों, कीचड़ और पानी के रिसाव जैसी चुनौतियों के बीच चल रहा है.